यात्रियों से भरी बस पर पड़ी हाथी की नजर, गजराज ने अटैक कर शीशे को तोड़ा और फिर... (Watch Viral Video)

हाथी का एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक हाथी की नजर यात्रियों से खचाखच भरी बस पर पड़ती है और वो बस के पास आकर उस पर अटैक करता है. हाथी के अटैक से बस का कांच टूट जाता है. हालांकि इससे भी ज्यादा गौर करने वाली बात तो यह है कि बस का ड्राइवर जिस तरह से इस स्थिति का सामना करता है, वो काबिले तारीफ है.

हाथी ने बस पर किया हमला (Photo Credits: Twitter)

Elephant Viral Video: हाथियों (Elephants) की गिनती वैसे तो जंगल के समझदार जानवरों में होती है जो बिना वजह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, लेकिन अगर हाथियों को कोई जबरन परेशान करे तो फिर वो सबक सिखाने से पीछे भी नहीं हटते हैं. इस बीच हाथी का एक हैरान करने वाला वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक हाथी (Elephant) की नजर यात्रियों से खचाखच भरी बस (Bus) पर पड़ती है और वो बस के पास आकर उस पर अटैक करता है. हाथी के अटैक से बस का कांच टूट जाता है. हालांकि इससे भी ज्यादा गौर करने वाली बात तो यह है कि बस का ड्राइवर जिस तरह से इस स्थिति का सामना करता है, वो काबिले तारीफ है. सोशल मीडिया यूजर्स बस ड्राइवर (Bus Driver) की सराहना कर रहे हैं.

आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- पता नहीं इस सरकारी बस का ड्राइवर कौन है, लेकिन वह निश्चित रूप  मिस्टर कूल है, जिस तरह से उन्होंने एलीफेंट द्वारा पर्यवेक्षण की जांच की, यह उनके बीच हमेशा की तरह व्यवसाय जैसा था. वीडियो को अब तक 25.7K व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- ड्राइवर द्वारा साहस और दिमाग की उपस्थिति का अद्भुत प्रदर्शन, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- हां, वह वाकई मस्त है. इसने विंडो-स्क्रीन तोड़ दिया फिर भी उसने शांति बनाए रखी. यह भी पढ़ें: Viral Video: ये है असल जिंदगी का बाहुबली, फिल्मी अंदाज में हाथी पर बैठकर शख्स ने किया हर किसी को हैरान, देखें वीडियो

देखें वीडियो-

बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार को मुन्नार के पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के पास हुई थी. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी को सड़क पर चलते देख सरकारी बस के ड्राइवर ने बस रोक दी. हालांकि कुछ ही देर बाद हाथी की नजर बस पर पड़ती है और वह बस के पास आने लगता है. हाथी को बस के पास आते देख यात्री चिल्लाने लगते हैं. हाथी बस पर अटैक करते हुए उसके शीशे को तोड़ देता है, लेकिन इस स्थिति में भी ड्राइवर अपना आपा नहीं खोता है और शांति से पूरी स्थिति से निपटता है. जैसे ही हाथी बस से दूर जाता है, वैसे ही ड्राइवर बस लेकर वहां से निकलता है.

Share Now

\