Viral Video: जहरीले सांप (Venomous Snake) का जहर (Poison) इतना खतरनाक होता है कि अगर वो किसी को काट ले तो पीड़ित की पल भर में मौत भी हो सकती है. अपने जहर के अलावा सांप चालाकी से अपना शिकार करने के लिए भी जाना जाता है. वैसे आपने सांप (Snake) और नेवले (Mongoose) की दुश्मनी के बारे में तो सुना ही होगा. दोनों की दुश्मनी में अक्सर नेवला सांप पर भारी पड़ता दिखाई देता है और सांप कितना ही जहरीला क्यों नो हो उसे हार का सामना करना पड़ता है, लेकिन क्या आपने कभी किसी सांप को एक छोटी सी चींटी (Ant) के आगे बेहस होते देखा है? जी हां, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक चींटी जहरीले सांप से न सिर्फ पंगा लेती है, बल्कि उसकी गर्दन पर डंक मारकर उसका बुरा हाल भी कर देती है.
बताया जा रहा है कि सांप और चींटी की लड़ाई का यह हैरान करने वाला वीडियो दक्षिण ऑस्ट्रेलिया से सामने आया है. एक शख्स ने जब यह मंजर देखा तो उसने इसे अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. यह शख्स अपने दोस्तों के साथ ट्रेकिंग पर गया था, जहां उसने सांप पर चींटी के अटैक का यह वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के बुलढाणा में बीच सड़क पर हुआ सांप और नेवले के बीच घमासान, Viral Video में देखें कौन पड़ा किस पर भारी?
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो में एक जहरीला सांप और एक छोटी चींटी नजर आ रहे हैं. आकार में छोटी सी दिखने वाली चींटी सांप की गर्दन पर चढ़कर बैठी हुई है और उसे डंक मारकर नागराज का हाल बेहाल करने की कोशिश कर रही है. हालांकि चींटी को अपनी गर्दन से नीचे उतारने के लिए सांप को जद्दोजहद करते हुए भी देखा जा सकता है. काफी मशक्कत के बाद भी चींटी सांप से नीचे नहीं उतर पाती है और वो डंक मारती रहती है. चींटी के डंक से सांप का हाल बेहाल हो जाता है. बताया जा रहा है कि चींटी ने जिस सांप पर हमला किया वो दुनिया का सबसे जहरीला ब्लैक सैंक था.