अमेरिका (America) के एक ट्रांसजेंडर (Transgender) पुरुष ने एक बच्चे को जन्म दिया. विली जब 21 साल के थे तब उन्होंने लड़की से लड़का बनने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. उन्होंने सर्जरी से अपने ब्रेस्ट भी हटवा दिए थे. इलाज के दौरान उनके पीरियड्स भी बंद हो गए जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें आगाह किया कि वो कभी मां नहीं बन पाएंगे. फरवरी 2018 में वो टेस्टोरेन थैरेपी (Testosterone) के बाद भी प्रेग्नेंट हो गए. ये बहुत ही हैरान कर देने वाली बात थी. प्रेगनेंसी की खबर सुनने के बाद विली पहले तो नर्वस हुए. इसके बाद भी उन्होंने बिना प्लान प्रेग्नेंसी को आगे बढ़ाने का फैसला लिया. ये सफर उनके लिए आसन नहीं था क्योंकि इस दौरान उन्हें लोगों के बुरे व्यवहार का सामना करना पड़ा. सितंबर 2018 में सिजेरियन के जरिए एक बेटे को जन्म दिया. प्रेगनेंसी के दौरान अपने एक्सपीरियंस के बारे में विली ने बताया कि प्रेग्नेंट पुरुष को लोगों ने पहले कभी नहीं देखा था. सड़कों से जब विली गुजरते थे, तब लोग उन्हें ताना मारते थे कि वो कभी पुरुष नहीं बन पाएंगे क्योंकि पुरुष कभी मां नहीं बन सकते.
यह भी पढ़ें: भारत के इस शहर में जवान लड़कों को जबरन बनाया जा रहा है ट्रांसजेंडर, अब तक 682 लोगों का हुआ सेक्स चेंज ऑपरेशन
बेटे को जन्म देने के बाद विली बहुत खुश हैं. बेटे के प्यार में उन्होंने अपने सारे दुख भुला दिए हैं. 28 साल के विली सिम्पसन अमेरिका के टेक्सस (Texas) में अपने पार्टनर स्टीफन गैथ के साथ रहते हैं और अपने बच्चे के साथ जिंदगी खुशी-खुशी बिता रहे हैं.