भारत के इस शहर में जवान लड़कों को जबरन बनाया जा रहा है ट्रांसजेंडर, अब तक 682 लोगों का हुआ सेक्स चेंज ऑपरेशन
प्रतीकात्मक तस्वीर(Photo Credit: Pixabay)

बेंगलुरु (Bengaluru) में पुलिस ने हाल ही में एक सेक्स चेंज (Sex Change) रैकेट का भंडाफोड़ किया है. रैकेट में शामिल बेंगलुरु की एक डॉक्टर ने कथित तौर पर पिछले तीन वर्षों में 682 सेक्स चेंज ऑपरेशन किए हैं. मंड्या पुलिस (Mandya Police) के मुताबिक, डॉक्टर को अभी गिरफ्तार किया जाना बाकी है क्योंकि पूछताछ के दौरान वह बेहोश हो गई थी और अभी वह ठीक हो रही है. फिलहाल इस मामले में पुलिस रैकेट से जुड़े बाकी लोगों की तलाश कर रही है जिसमें एक ट्रांसजेंडर (Transgender) भी शामिल है जो जवान लड़कों को ऑपरेशन के लिए लेकर आती थी.

मंड्या एसपी शिव प्रकाश ने पुष्टि की कि डॉक्टर से मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार, उसने 682 ऑपरेशन किए हैं और हर ऑपरेशन के लिए 1.25 लाख रुपये फीस लेती है. पुलिस के अनुसार, फरवरी में एक बुजुर्ग महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका 16 साल का पोता गायब है. अक्टूबर महीने में कुछ स्थानीय लोगों ने उस लड़के को लेडिज ड्रेस में के. आर. सर्किल पर देखा और तुरंत पुलिस और परिवार को सूचना दी. यह भी पढ़ें- VIDEO: गुरुग्राम में चालान से बचने के लिए ड्राइवर ने की भागने की कोशिश, कार की बोनट पर कूदे सिपाही को घसीटा

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान लड़के ने खुलासा किया कि आर्थिक रूप से मदद करने के नाम पर ट्रांसजेंडरों ने उसे अपने समूह में शामिल होने के लिए कहा. शुरुआत में उसे ट्रांसजेंडर की तरह तैयार होकर भीख मांगने के लिए कहा गया. जून में एक ट्रांसजेंडर ने एक फर्जी एफिडेविट बनाया जिसमें कहा गया था कि बेंगलुरु के अस्पताल में 19 साल के लड़के का सेक्स चेंज ऑपरेशन किया गया.

पुलिस ने बताया कि अभी तक इस मामले में कुल आठ लोंगों की गिरफ्तारी की गई है जिसमें तीन ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं, तीन वैसे लोग भी हैं जिनका सेक्स चेंज ऑपरेशन किया गया था और दो लोग ऐसे हैं जिन्होंने गायब लड़के के साथ यौन संबंध बनाए थे.