Amazing! युवकों की शानदार कलाकारी, प्लास्टिक-मिट्टी और टीन से बनाई खूबसूरत Bugatti कार (Watch Viral Video)
शानदार बुगाटी कार (Photo Credits: Twitter)

Bugatti Car Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में अधिकांश लोग कुछ नया और कुछ अलग करने की चाहत में ऐसे कारनामे कर बैठते हैं, जिससे वो सुर्खियों में आ जाते हैं. हमारे देश में ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो अपनी क्रिएटिविटी (Creativity) से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं. कुछ युवकों ने कुछ ऐसा ही कारनामा किया है, जिसके कारण वो सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कुछ युवकों ने अपनी कलाकारी दिखाते हुए मिट्टी, प्लास्टिक और टीन की मदद से एक खूबसूरत बुगाटी कार (Bugatti Car) बनाई है. कार का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बुगाटी कार के इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- करोड़ों रुपए की बुगाटी कार खरीदने की क्या जरूरत है, जब आप में अरबों की क्रिएटिविटी और स्किल हो. ये बिल्कुल सही बात है. अगर इंसान क्रिएटिव हो तो फिर उसके लिए कार क्या, वह तो हेलीकॉप्टर भी बना सकता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 30.1k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Jugaad Video: बस में सीट के लिए पति पत्नी ने किया कुछ ऐसा जुगाड़, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक मिलकर मिट्टी, प्लास्टिक और टीन जैसी चीजों का इस्तेमाल करते हुए बुगाटी कार बना रहे हैं. युवकों द्वारा बनाई गई इस कार को देखकर आप भी असली और नकली कार में फर्क समझ नहीं पाएंगे. ये युवक एक स्थान से मिट्टी काटकर लाते हैं और फिर प्लास्टिक और टीन का इस्तेमाल करके कार बनाते हैं. बनने के बाद जब कार सड़क पर निकलती है तो उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे यह शानदार कार असली है. युवकों की इस क्रिएटिविटी को देखकर हर कोई दंग रह गया.