एंबुलेंस नहीं मिलने पर मरीज को खटिया पर लादकर अस्पताल पहुंचे दो शख्स, 12 किलोमीटर तक चले पैदल (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जो स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोल रहा है. वीडियो में दो शख्स एंबुलेंस की जगह खटिया पर मरीज को लादकर अस्पताल ले जाते दिख रहे हैं. दो शख्स करीब 12 किलोमीटर तक पैदल चलकर मरीज को अस्पताल पहुंचाते हैं. इस वीडियो को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

खटिया पर लादकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: कोरोना वायरस महामारी (Viral Video) की दूसरी लहर से देश गुजर रहा है. संकट के इस दौर में स्वास्थ्य सुविधाओं (Health Facilities) की स्थिति ठीक नहीं है. देश की स्वास्थ्य व्यवस्था (Health System) कितनी लचर है, इसका उदाहरण पेश करने वाले वीडियो आपने कई बार सोशल मीडिया पर देखें होंगे. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोल रहा है. वीडियो में दो शख्स एंबुलेंस (Ambulance)  की जगह खटिया पर मरीज को लादकर अस्पताल ले जाते दिख रहे हैं. दो शख्स करीब 12 किलोमीटर तक पैदल चलकर मरीज को अस्पताल पहुंचाते हैं. इस वीडियो को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

इस वीडियो को @sohansingh05 नामक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किया गया है. खटिया पर झारखंड का हेल्थ सिस्टम. मरीज को खाट पर टांग 12 किलोमीटर चलकर अस्पताल लाए परिजन. झारखंड के साहेबगंज में एंबुलेंस नहीं मिलने पर महिला मरीज को खटिया पर लादकर अस्पताल पहुंचाया गया. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 7.9K व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: गर्भवती महिला को कंधे पर उठाकर 5 किमी पैदल चले सेना के जवान, पहुंचाया अस्पताल (See Photos)

देखें वीडियो-

बताया जा रहा है कि यह वीडियो झारखंड का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति इतनी ज्यादा खस्ताहाल है कि एक मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेस का भी अकाल है. ऐसे में दो शख्स एक मरीज को खटिया पर लादकर करीब 12 किलोमीटर तक पैदल चलते हैं और उसे अस्पताल पहुंचाते हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- ईमानदारी से अपना टैक्स भरता हूं, मगर सरकार अच्छे से काम नहीं कर रही है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- बेहद दुखद है ऐसे दृश्य.

Share Now

\