Shark Viral Video: समुद्री शेर का शिकार करने बाद पानी में नाव के चक्कर लगाने लगी विशालकाय शार्क, डर के मारे हुआ लोगों का बुरा हाल
नाव के चक्कर लगाती शार्क (Photo Credits: Instagram)

Shark Viral Video: जिस तरह से जंगल में रहने वाले तमाम जानवरों (Animals) में कई खूंखार शिकारी जानवर होते हैं, उसी तरह से पानी में रहने वाले जीवों में भी कई खतरनाक शिकारी पाए जाते हैं. यह तो हर कोई जानता है कि मगरमच्छ (Crocodile) पानी का खतरनाक शिकारी है, लेकिन शिकार के मामले में शार्क (Shark) भी पीछे नहीं है. सोशल मीडिया पर एक विशालकाय शार्क का हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शार्क पहले तो समुद्री शेर (Sea Lion) का शिकार करके आस-पास के पानी को लहुलुहान कर देती है, फिर शिकार करने के बाद वो एक नाव (Boat) के पास पहुंचती है और उसके चक्कर लगाने लगती है. शार्क को देखकर नाव पर सवार लोगों की डर के मारे सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है.

सफेद शार्क के इस वीडियो को माइक मैकगिल (Mike McGill) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. घटना संयुक्त राज्य अमेरिका के सैन डिएगो में मिशन बे से करीब 23 किलोमीटर दूर की बताई जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशाल सफेद शार्क नाव के पास आ रही है और उसे देखकर नाव पर सवार लोग चिल्लाने लगते हैं, फिर अगले ही पल शार्क नाव के चक्कर लगाने लगती है. यह भी पढ़ें: सफेद Shark को भूनने और खाने के मामले में बढ़ी चाइनीज इन्फ्लुएंसर की मुश्किलें, Video वायरल होने के बाद जांच के घेरे में

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mike McGill (@mikemcgill)

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि शार्क जिस पानी में तैर रही है वो खून से लाल हो चुका है और नाव से कुछ दूरी पर एक समुद्री शेर का शव तैरता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में एक शख्स कहता है कि वह एक राक्षस दोस्त है. हालांकि नाव के चक्कर लगाने के बाद शार्क समुद्री शेर के शव के पास आती है और गहराई में जाकर गायब हो जाती है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- कम से कम आप सब यह जानकर राहत की सांस ले सकते हैं कि वो भूखी नहीं थी. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- वह एक राक्षस है यार… इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है.