सांप के काटने से इस एक्ट्रेस की हुई मौत

एक सीन के दौरान जिंदा सांप के इस्तेमाल करने से इस एक्ट्रेस की हुई दर्दनाक मौत.

सांप (Photo Credits: Unsplash)

परगना : पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में एक नाटक में असली सांप का इस्तेमाल किया जा रहा था. नाटक के दौरान इस सांप के काटने से 63 साल की एक अभिनेत्री कालीदासी मंडल की मृत्यु हो गई. यह घटना 8 मई की रात हसनाबाद पुलिस स्टेशन के बारूनहाट गांव में हुई. सांप के काटने के बाद कालीदासी मंडल को तुरंत नजदीकी अस्पताल भी ले जाया गया परन्तु उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. यह अभिनेत्री जिस नाटक का हिस्सा थी, उस नाटक के ही एक कलाकार ने बताया कि एक 'ओझा' ने उन्हें ठीक करने की कोशिश भी की थी पर वह इस कार्य में असफल रहा.

अगर अभिनेत्री कालीदासी मंडल के सहकलाकार का यह दावा सही है कि सांप के काटने के बाद उन्हें एक 'ओझा' के पास ले जाया गया तो इस बात पर कई सवाल खड़े होते हैं. आज भी हमारे देश में ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां अगर किसी को सांप ने काटा हो तो लोग मानते हैं कि 'ओझा' के तंत्र मंत्र और झाड़ फूंक से वह इंसान ठीक हो सकता है.

यह नाटक ‘मंसामंगल काव्य’ पर आधारित था. इसमें सांपों की देवी मंसा की कहानी है इसलिए नाटक के दौरान सांप का इस्तेमाल किया जा रहा था.

फिलहाल अभी तक किसी ने इस घटना के बाद किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. लेकिन शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं मृतक एक्ट्रेस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Share Now

\