AAAP या AAP: चुनाव आयोग के आम आदमी पार्टी के एब्रिवेशन पर सोशल मीडिया पर उठ रहे हैं सवाल

सोशल मीडिया यूजर्स ने स्क्रीनशॉट्स लेकर चुनाव आयोग से पूछा कि ये AAAP क्या है? सोशल मीडिया यूजर्स को लगा कि चुनाव आयोग से कोई गलती हो गई है.

AAAP या AAP सोशल मीडिया पर उठे सवाल (Photo Credits- Twitter)

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Elections 2020) के लिए मतगणना जारी है. सभी 70 सीटों के रुझान आ गए गए हैं. रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक भी आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल रहा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के सटीक नतीजे जानने के लिए जनता चुनाव आयोग की वेबसाईट से अपडेट्स ले रहे हैं. इस बीच लोगों का ध्यान वेबसाईट पर लिखे AAAP पर गया. इसे लेकर लोगों ने ट्वीटर पर चुनाव आयोग को ट्रोल करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया यूजर्स ने स्क्रीनशॉट्स लेकर चुनाव आयोग से पूछा कि ये AAAP क्या है? सोशल मीडिया यूजर्स को लगा कि चुनाव आयोग से कोई गलती हो गई है. जिस वजह से उन्होंने आम आदमी पार्टी को AAP लिखने के बजाय AAAP लिख दिया.

AAAP क्या है यह जानने के लिए यूजर्स ने गूगल सर्च भी किया लेकिन यहां उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी. यूजर्स ने AAAP सर्च किया तो उन्हें रिजल्ट्स में American Association of Avian Pathologists के नतीजे मिले. इसके बाद लोग इंतजार में थे कि चुनाव आयोग की तरफ से इस बारे में कुछ बयान आए. कुछ देर बाद चुनाव आयोग का बयान आया जिससे लोगों की दुविधा दूर हो गई. हालांकि इसके बाद में यूजर्स ने EC को ट्रोल करना नहीं छोड़ा.

यहां देखें ट्वीट- 

गूगल को नहीं पता AAAP क्या है-

AAP या AAAP ? 

यह बहुत इरिटेटिंग है-

दिल्ली चुनावों में ये AAAP क्या है-

AAAP को लेकर आप सांसद सोमनाथ भारती ने भी चुनाव आयोग से सवाल पूछा कि ये AAAP क्या है? सोमनाथ भारती ने अपने ट्वीट में लिखा. "@ECISVEEP what's wrong with you? आपकी वेबसाईट में जो नतीजे दिखाए जा रहे हैं उनमें AAP को AAAP लिखा गया है. बीजेपी की  इतनी दास्तां भी ठीक नहीं है.

यहां देखें EC का ट्वीट-

सोमनाथ भारती के इस ट्वीट पर चुनाव आयोग ने जवाब देते हुए कहा, यह AAP को आवंटित किया गया कोड है. चुनाव आयोग के इस ट्वीट से ट्वीटर यूजर्स को भी पता चल गया होगा कि AAAP लिखना चुनाव आयोग कि गलती नहीं है बल्कि यह कोड आदमी आदमी पार्टी को दिया गया है.

Share Now

\