Video: वॉटरफॉल में रील बना रहा था युवक, कुछ ऐसा हुआ की गंभीर हादसा भी हो सकता था
देश में जमकर बारिश हो रही है. कई जगहों पर बारिश के कारण लोगों की जान भी गई है. लेकिन बावजूद इसके लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें युवक की लापरवाही देखी जा सकती है.
Video : देश में जमकर बारिश हो रही है. कई जगहों पर बारिश के कारण लोगों की जान भी गई है. लेकिन बावजूद इसके लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें लोगों ने जमकर नाराजगी जताई है. झरने में बहने के कारण कई लोग महाराष्ट्र के पुणे में जान गंवा चुके है.
इसके साथ ही कई शहरों में नदी में लोगों के फंसने की वजह से उन्हें रेस्क्यू भी किया गया था. इसके बाद भी लोग झरने के पास घुमने का मोह नहीं छोड़ रहे है. ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. ये भी पढ़े :Yavatmal Video: नाला पार कर रहा किसान बैलगाड़ी और बैल समेत पानी में बहा, यवतमाल जिले की घटना
देखें वीडियो :
जिसमें एक युवक झरने के पास वीडियो बना रहा होता है और अचानक उसका पैर पत्थर से फिसल जाता है और वो गिर जाता है,गनीमत है की युवक को ज्यादा चोट नहीं आई, लेकिन इस दौरान लापरवाही के कारण उसको गंभीर चोटें भी आ सकती थी और उसकी जान भी जा सकती थी.इस वीडियो को इंस्टाग्राम rajvrma_01and rajvrma01 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसपर लोग कमेंट भी कर रहे है.