Video: बाप्पा के दर्शन करने आएं एक गरीब को मूर्ति के पास खड़े शख्स ने मारी लात, सोशल मीडिया पर नेटिजन्स का फूटा गुस्सा
गणपति का आगमन हो चूका है और पूरे देश में बाप्पा की पूजा अर्चना चल रही है. लेकिन इसी बीच बाप्पा के दर्शन करने आएं एक शख्स के साथ मूर्ति के पास खड़े एक व्यक्ति ने ऐसा कुछ कर दिया की अब सोशल मीडिया पर इस व्यक्ति पर नेटिजन्स का गुस्सा फूट पड़ा है.
Video: गणपति का आगमन हो चूका है और पूरे देश में बाप्पा की पूजा अर्चना चल रही है. सभी जगहों पर गणपति बाप्पा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ दिखाई दे रही है. महाराष्ट्र के हर शहर में छोटे-छोटे गांवों में बाप्पा विराजमान हो चुके है. मंदिरों में भी बाप्पा के दर्शन करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है.
भगवान सभी के होते है, चाहे अमीर हो या गरीब, भगवान किसी एक नहीं होते है, लेकिन कई लोग घमंड में ऐसा कुछ कर देते है, जो इंसानियत को ही शर्मसार कर देता है. ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल गणपति बाप्पा के आगमन के समय उन्हें एक वाहन से लेकर जा रहे थे. ये भी पढ़े :Mumbai Ganesh Utsav: मुंबई में गणेश उत्सव के दूसरे दिन 66,000 से अधिक मूर्तियों का विसर्जन
गणपति के दर्शन करने आएं गरीब को शख्स ने मारी लात
इसी दौरान एक गरीब शख्स बाप्पा के दर्शन करने के लिए आता है और उनके पैरों को छूने की कोशिश करता है तो मूर्ति के पास खड़ा एक व्यक्ति उसे लात मार देता है, जबकि लात मारनेवाला व्यक्ति भगवान की मूर्ति के पास ही खड़ा होता है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस व्यक्ति पर नेटिजन्स का गुस्सा फूट पड़ा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर biden_nana नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसपर लोग जमकर लात मारनेवाले व्यक्ति को भला बुरा कह रहे है. एक ने लिखा ,' तेरे लिए अलग नर्क की व्यवस्था की गई है, दुसरे ने लिखा ,' इसने गणपति बाप्पा के पास खड़े रहकर दर्शन करनेवाले व्यक्ति को लात मारी है, ये गणपति बाप्पा को पकड़ने के लायक है क्या, तो वही तिसरे ने लिखा है,' कही नहीं जाना पड़ता, सब कुछ यही चुकाना पड़ता है.