गजब! शख्स ने डफली बजाकर बांधा समा, गाना गाकर सुरीले अंदाज में COVID-19 के प्रति लोगों को किया जागरूक (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो डफली बजाकर और गाना गाकर सुरीले अंदाज में कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स डफली बजाकर समा बांधते हुए दिखाई दे रहा है. वो डफली बजाते हुए इसका नाम है कोरोना... इसका नाम है कोरोना... गाना गाते हुए लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक कर रहा है.

गाना गाकर कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करता शख्स (Photo Credits: Twitter)

Coronavirus: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप (Coronavirus Outbreak) थमने का नाम नहीं ले रहा है और यह महामारी (Pandemic) एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगी है. देश के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. हालांकि इस महामारी की शुरुआत से ही लोगों से लगातार मास्क (Mask) पहनने, बार-बार हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने की अपील की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister) भी कई बार अपने संबोधन में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लोगों से जरूरी ऐहतियात बरतने की अपील कर चुके हैं. इस बीच सोशल मीडिया एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो डफली बजाकर और गाना गाकर सुरीले अंदाज में कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है.

इस वीडियो को ट्विटर यूजर शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi) ने शेयर किया है और साथ में कैप्शन लिखा है- इसका नाम है कोरोना… इसका नाम है कोरोना… शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को अब तक 55k व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को 1.2k रीट्वीट्स और 6.3k लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Coronavirus: गाने के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझा रही हैं जम्मू की जुड़वा बहनें, देखें वायरल वीडियो

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स डफली बजाकर समा बांधते हुए दिखाई दे रहा है. वो डफली बजाते हुए इसका नाम है कोरोना… इसका नाम है कोरोना… गाना गा रहा है और सुरीले अंदाज में लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक कर रहा है. लोग इस शख्स की गायकी के कायल हो गए हैं और इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

Share Now

\