फेसबुक पर हैरान कर देनेवाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक लड़का सांप के साथ मस्ती करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में शख्स सांप को परेशान कर रहा है, उसकी गर्दन पकड़कर उसके घुमा रहा है, उसे चिढ़ाता है और उसके मुंह पर फूंक भी मारता है. लेकिन कुछ ही देर में सांप के साथ मस्ती करना लड़के को भारी पड़ जाता है. दरसल लड़का जिस सांप के साथ मस्ती कर रहा है, वो एक विशाल पायथन यानी अजगर है. जैसा की आप सब लोग जानते हैं कि अजगर को उसके शिकार को जकड़ने और मुंह में तेजी से दबोचने के लिए जाना जाता है. लड़के से परेशान अजगर को जैसे ही मौका मिलता है वो गुस्से में अपने जबड़े से लड़के का सिर पकड़ लेता. लड़का अजगर की पकड़ से निकलने की बहुत कोशिश करता है, वो उसे छोड़ने का नामा ही नहीं लेता है. लड़का बहुत परेशान हो जाता है और इधर-उधर घूमकर नीचे झूककर उससे छुटकारा पाने की कोशिश करता है, लेकिन वो नाकामयाब रहता है.
फेसबुक पर Reptile Hunter नाम के अकाउंट से 19 सितंबर को यह विडियो शेयर किया, जिसे 4 लाख से ज्यादा व्यूज 4 हजार से ज्यादा शेयर और साढ़े तीन हजार लाइक्स मिल चुके हैं.
देखें वायरल वीडियो:
यह भी पढ़ें: हाइवे पर सड़क पार कर रहा था ये विशाल एनाकोंडा सांप, देखकर लोगों के छूटे पसीने, देखें वायरल वीडियो
ये वीडियो पूरा नहीं है, अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि लड़का अपने आपको सांप के चंगुल से छुड़ा पाने में कामयाब हो पाया या नहीं. इस वीडियो को देखकर लोग बहुत हैरान हैं और अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.