Snake Rescue Viral Video: आमतौर पर कई लोग सांप (Snake) को अपने सामने देखकर वहां से भाग निकलते हैं, भले ही सांप खुद किसी मुसीबत में क्यों न फंसा हो. ऐसे बहुत कम लोग हैं जो खुद को जोखिम में डालकर जहरीले सांप (Venomous Snake) को बचाते हैं. सांप को बचाने का एक शानदार वीडियो सामने आया है, जिसमें पुरुषों के एक ग्रुप ने कुएं में डूबते हुए सांप को बचाने का सराहनीय काम किया है. सोशल मीडिया यूजर Roger Snipes ने फेसबुक पर सांप के रेस्क्यू (Snake Rescue) का यह वीडियो पोस्ट किया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो करीब 4 मिनट का है, जिसमें यह दिखाया गया है कि कैसे पुरुषों का समूह सांप को बचाने के लिए अपनी तरफ से पूरा प्रयास करता है.
सोशल मीडिया यूजर्स सांप की जान बचाने वालों की खूब सराहना कर रहे हैं और इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सांप गलती से एक कुएं में गिर गया और जीवित रहने के लिए अंदर यहां-वहां तैरने लगा. पुरुषों के एक समूह की नजर जब पानी में डूबते हुए सांप पर पड़ी तो उन्होंने उसे बचाने का फैसला किया. पुरुषों में से एक कुएं पर चढ़कर एक जगह पर खड़ा हो गया और स्टील की छड़ी की मदद से सांप को कुएं से निकालने की कोशिश करने लगा. यह भी पढ़ें: किंग कोबरा को लगी प्यास तो शख्स ने बोतल से पिलाया पानी, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
इस बीच पुरुषों के समूह में से एक ने कुएं में छलांग लगा दी और सांप के पीछे तैरकर उसे छड़ी की तरफ मोड़ने की कोशिश की. काफी देर की मशक्कत के बाद आखिरकार किसी तरह से सांप को कुएं से बाहर निकालने में कामयाबी मिल पाई. कुएं के भीतर खड़े शख्स ने छड़ी की मदद से सांप को पकड़ा फिर उसके बाद एक दूसरे शख्स ने सांप को उससे लिया और उसे कुएं के बाहर किया. सांप को रेस्क्यू किए जाने के बाद उसे प्लास्टिक की बोतल में डालकर जंगल में छोड़ा गया.