Viral Video: कहते हैं सावधानी हटी और दुर्घटना घटी. गाड़ी चलाने के अलावा कई मामलों में आपकी जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. खासकर, अगर छोटे बच्चों पर ध्यान न दिया जाए तो उनके साथ कोई बड़ी अनहोनी होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बच्ची खेलते-खेलते अचानक मेट्रो स्टेशन (Metro Station) के ग्रिल पर चढ़ जाती है और फंस जाती है, जिसके बाद सीआईएसएफ का एक जवान (CISF Jawan) मसीहा बनकर उसके पास पहुंचता है और बच्ची की जान बचाता है. बच्ची को बचाने का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई उस जवान की सराहना कर रहा है.
इस वीडियो को आईएएस अफसर अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने जवान की तारीफ में लिखा है- हीरो... वीडियो को देखने के बाद जहां सोशल मीडिया यूजर्स बच्ची की जान बचाने वाले जवान की सराहना कर रहे हैं तो वहीं यूजर्स बच्ची के माता-पिता को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: बर्फीले कोलोराडो पर्वत पर चढ़ते समय शख्स हिमस्खलन में फंसा, भयावह वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
Hero.🙏 pic.twitter.com/lslo7orsFv
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) February 28, 2022
बताया जा रहा है कि यह मामला दिल्ली के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन का है, जहां बच्ची खेलते-खेलते अचानक बिल्डिंग की रेलिंग तक पहुंच जाती है. हालांकि लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर बच्ची इतनी छोटी सी जगह पर कैसे पहुंची? वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची मेट्रो स्टेशन के ग्रिल पर फंसी हुई है और उसे बचाने के लिए सीआईएसएफ का जवान मसीहा बनकर पहुंचा. जवान ने बड़ी ही सावधानी और सतर्कता के साथ बच्ची को बचा लिया. बच्ची को रेस्क्यू करते समय वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.