शिकार छीनने के लिए खतरनाक अजगर से भिड़ गई लोमड़ी, Viral Video में देखें दोनों की जंग का क्या हुआ अंजाम

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शिकार छीनने के लिए लोमड़ी खतरनाक अजगर से भिड़ जाती है और देखते ही देखते दोनों के बीच जंग छिड़ जाती है. आखिर में क्या होता है यह देखकर आप भी यकीनन हैरत में पड़ जाएंगे.

शिकारी के लिए आपस में भिड़े अजगर और लोमड़ी (Photo Credits: Twitter)

Fox vs Python Viral Video: इसमें कोई दो राय नहीं है कि लोमड़ी (Fox) एक चालाक जानवर है जो अपनी चालाकी से किसी भी जानवर को मात दे सकती है, जबकि अजगर (Python) इतना खतरनाक होता है कि वो अपने शिकार को जकड़कर पल भर में उसकी जान ले सकता है. इस बीच जरा सोचिए अगर लोमड़ी और अजगर आपस में भिड़ जाएं तो फिर क्या होगा? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें शिकार (Prey) छीनने के लिए लोमड़ी खतरनाक अजगर से भिड़ जाती है और देखते ही देखते दोनों के बीच जंग छिड़ जाती है. आखिर में क्या होता है यह देखकर आप भी यकीनन हैरत में पड़ जाएंगे.

इस वीडियो को ट्विटर पर @bawaramai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शिकार छीनने के लिए लोमड़ी जिस तरह से अजगर से भिड़ जाती है, उसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. आखिर में लोमड़ी की चतुराई भी काम नहीं आती है और अजगर अपना शिकार बचाने में कामयाब हो जाता है.

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अजगर अपने शिकार पर कुंडली मारकर बैठा हुआ है, तभी उसके पास एक लोमड़ी पहुंचती है और वो अजगर से उसका शिकार छीनने की कोशिश करती है. वो पूरी ताकत लगाकर अजगर पर हमला करती है, लेकिन अजगर भी अपने शिकार को मजबूती से पकड़ लेता है. आखिर में लोमड़ी को खाली हाथ लौटना पड़ जाता है, क्योंकि वो अजगर की पकड़ से शिकार को छीन नहीं पाती है.

Share Now

\