कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में हाहाकार मचा रखा है. एक दिन में 3 लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए. लगातार बढ़ते मामलों के कारण कई जगहों पर स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है. महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक जैसे राज्यों में सख्त लॉकडाउन और प्रतिबंधों की मदद से कोरोना स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास शुरू किए गए हैं. वही सख्त प्रतिबंध शादियों पर भी लागू होते हैं. महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति को देखते हुए 25 मेहमानों की उपस्थिति में 2 घंटे में शादी की रस्म पूरी करने के निर्देश दिए गए थे. ऐसे मध्यप्रदेश से विवाह का एक हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: शादी सामारोह में पीपीई किट पहन शख्स ने जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
रतलाम में एक जोड़ा 26 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधा. दंपति ने पीपीई किट पहनकर सात फेरे लिए क्योंकि दूल्हा 19 अप्रैल को COVID-19 पॉजिटिव पाया गया था. शादी स्थानीय प्रशासन की अनुमति से रतलाम के एक मैरिज हॉल में हुई. परिवार के सदस्य और पुलिस अधिकारी समारोह का हिस्सा थे. एएनआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में दूल्हा और दुल्हन अग्नि के चारों ओर पीपीई किट पहनकर सात फेरे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहां मौजूद सभी लोग पीपीई किट में दिखाई दे रहे हैं. जोड़े पीपीई किट के ऊपर फूलों की माला पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. यह अनोखा विवाह समारोह रतलाम में आयोजित किया गया था.
देखें वीडियो:
#WATCH | Madhya Pradesh: A couple in Ratlam tied the knot wearing PPE kits as the groom is #COVID19 positive, yesterday. pic.twitter.com/mXlUK2baUh
— ANI (@ANI) April 26, 2021
रतलाम के तहसीलदार नवीन गर्ग ने एएनआई को बताया कि,' दूल्हा 19 अप्रैल को कोविड पॉजिटिव पाया गया. हम यहां शादी को रोकने के लिए आए थे लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के अनुरोध और मार्गदर्शन पर शादी को रद्द नहीं किया गया. जोड़े को पीपीई किट पहननने के लिए कहा गया ताकि संक्रमण न फैले.
देखें ट्वीट:
The groom tested positive on April 19. We came here to stop the wedding but on request & guidance of senior officials the wedding was solemnized. The couple was made to wear PPE kits so the infection doesn't spread: Navin Garg, Tehsildar, Ratlam.#MadhyaPradesh pic.twitter.com/Yr49n1xnKU
— ANI (@ANI) April 26, 2021
इस विवाह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस पर अलग -अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे खतरनाक बताया. तो कुछ ने कहा कि शादी की इतनी जल्दी क्या थी? दूल्हे की रिपोर्ट नेगेटिव आ जाती तब कर लेते शादी. कुछ लोगों ने कहा कि ये क्राइम है, दूल्हे को गिरफ्तार करना चाहिए. उसकी वजह से संक्रमण फ़ैल सकता है. लोगों रिस्क हो सकता है.