बिहार में 36 इंच के दूल्‍हे ने 34 इंच की दुल्‍हन से की शादी, बिना न्योते के पहुंच गए हजारों लोग
नवदंपति (Photo Credit : Twitter)

भागलपुर: बिहार में भागलपुर जिला के नवगछिया में हुई एक शादी चर्चा के केंद्र में है. यहां 36 इंच लंबे मुन्‍ना ने 34 इंच लंबी दुल्‍हन ममता के साथ शादी रचाई. इस अनोखे नवदंपति को देखने के लिए वहां हजारों की संख्‍या में लोग पहुंच गए. इस काफी लोग ऐसे ते जिन्हें न्योता भी नहीं दिया गया था. सभी लोग बस मुन्‍ना और ममता की एक झलक पाना चाहते थे. सभी इस नजारे को अपने कैमरे में कैद करना चाहते थे.