टोरंटो के एक स्कूल में खेलते समय 11 साल की बच्ची के गले में अटकी पेन्सिल, देखें हैरान करने वाला वीडियो

स्कूल में बच्चे शरारती हो जाते हैं और उन्हें चोट भी लगती रहती है. लेकिन टोरंटो की एक 11 साल की लड़की के साथ एक ऐसा अजीबी हादसा हुआ, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. खेलते हुए बच्ची नुकीली पेन्सिल पर गिर गई और वो पेन्सिल बच्ची की गर्दन में घुस गई....

बच्ची के गले में अटकी हुई पेन्सिल, (फोटो क्रेडिट्स: Video grab)

स्कूल में बच्चे शरारती हो जाते हैं और उन्हें चोट भी लगती रहती है. लेकिन टोरंटो की एक 11 साल की लड़की के साथ एक ऐसा अजीबी हादसा हुआ, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. खेलते हुए बच्ची नुकीली पेन्सिल पर गिर गई और वो पेन्सिल बच्ची की गर्दन में घुस गई. पेंसिल उसकी धमनी में फंस जाने के कारण बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अगर उसे समय पर इलाज नहीं मिला होता तो, तो बच्ची की जान जा सकती थी. क्योंकि गर्दन में पेंसिल ताका जाने के कारण उसेक दिमाग तक खून नहीं पहुंच पा रहा था.

लड़की के बारे कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. ख़बरों के मुताबिक बच्ची ब्रेक के समय स्कूल में खेल रही थी. अचानक से वह किसी नुकीली चीज पर इस तरह से गिरी कि सीधे उसकी गर्दन के बाईं ओर चोट लगी. एम्बुलेंस को तुरंत बुलाया गया और उसे टोरंटो, ओंटारियो में द हॉस्पिटल फॉर सिक चिल्ड्रन ले जाया गया. हॉस्पिटल ले जाते वक्त पेन्सिल तब भी अपनी जगह पर ही थी. बच्ची की गर्दन के बगल से पेंसिल चिपकी हुई थी. सीटी स्कैन से पता चला है कि उसकी बाईं कॉमन कैरोटिड धमनी में छेद हो गया था. जिसकी वजह से दिमाग तक खून नहीं पहुंच पा रहा था.

यह भी पढ़ें: चीन: मकड़ी ने 60 साल के व्यक्ति के कान में घुसकर बुने जाले, डॉक्टर्स हुए हैरान, देखें वीडियो

डॉक्टर पेंसिल निकालने में कामयाब हुए और बच्ची को दो दिन तक अस्पताल में रखने के बाद छुट्टी दे दी. डॉक्टरों ने पेन्सिल को बाहर के लिए ऑपरेशन से पहले बच्ची खून पतला करने की दवाई और एंटीबायोटिक्स दिए गए थे. बच्ची को ऑपरेशन के बाद तीन महीने तक ब्लड थिनर्स (खून पतला) करने की दवाइयों पर रखा गया था और घाव भरने के लिए सालों तक नियमित रूप से डॉक्टर्स से चेकअप कराने जाना पड़ा.

Share Now

\