John Abraham के हमशक्ल हैं Mubashir Malik नाम के ये ऑथर, Photos देखकर चौंक जाएंगे आप!
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम के हमशक्ल मुबाशिर मलिक नाम के ये शख्स सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी छाए हुए हैं.
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम के हमशक्ल मुबाशिर मलिक नाम के ये शख्स सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी छाए हुए हैं. (Photo Credits: Instagram)
लुक्स से लेकर हेयर स्टाइल और अंदाज में वो पूरी तरह से जॉन जैसे ही दिखते हैं. यहां तक कि उन्हें जॉन की तरह की गालों और डिंपल्स भी है. (Photo Credits: Instagram)
मुबाशिर मलिक बॉलीवुड के कई सारे सेलिब्रिटीज से मिल चुके हैं और उनके साथ अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर भी करते रहते हैं. (Photo Credits: Instagram)
वो एक ब्रिटिश ऑथर और बैंकर हैं. 38 साल के मुबाशिर ने क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से अपनी पढ़ाई की है. (Photo Credits: Instagram)
मुबाशिर सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं और कैंसर मरीजों की मदद में भी लगे रहते हैं. लंदन में ही जन्में मुबाशिर जॉन अब्राहम के हमशक्ल के रूप में अक्सर फैंस को हैरान करते आए हैं. (Photo Credits: Instagram)
Tags
संबंधित खबरें
Tehran' Movie Review: धमाकेदार रोमांच, वैश्विक दांव और जॉन अब्राहम जैसा पहले कभी नहीं नजर आए
Golmaal 5 Update: अजय देवगन और रोहित शेट्टी की 'गोलमाल' फ्रेंचाइज़ी की पांचवीं फिल्म 2026 में होगी फ्लोर पर!
Dishoom 2: अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और वरुण धवन की तिकड़ी फिर से एक्शन में, सीक्वल की तैयारी शुरू
Bipasha Basu on Jism: ‘मैनेजर को लगा मैं पागल हो गई हूं’, बिपाशा बसु ने किया खुलासा, क्यों सबने उन्हें फिल्म करने से रोका
\