Coronavirus: मास्क वाली सेल्फी शेयर करके शेयर चैट पर लोगों ने कोरोना के खिलाफ चलाई जागरूकता कैंपेन

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोग अब सोशल मीडिया पर जागरूकता फैला रहे हैं. कई लोगों ने शेयर चैट जैसे एप्स पर अपनी मास्क वाली सेल्फी पोस्ट करके लोगों से मास्क लगाने का अनुरोध किया है.

मास्क वाली सेल्फी (Photo Credits: Share Chat)
मास्क वाली सेल्फी पोस्ट करके लोगों कोरोना वायरस के खिलाफ चलाई मुहीम (Photo Credits: Share Chat)
देशभर में कोरोना वायरस के काफी मामले देखे गए हैं (Photo Credits: Share Chat)
कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को आगाह करते हुए अब सोशल मीडिया पर मुहीम चलाई जा रही है (Photo Credits: Share Chat)
इसी के साथ अब लोग शेयर चैट एप पर इसे लेकर अपनी मास्क वाली सेल्फी शेयर कर रहे हैं
गौरतलब है कई शहरों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है (Photo Credits: Share Chat)
मास्क पहनने से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से काफी हद तक रोका जा सकता है (Photo Credits: Share Chat)
ऐसे में मास्क को एक बचाव के रूप में देखा जा रहा है और इसी हेतु लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है (Photo Credits: Share Chat)
सोशल मीडिया पर काफी लोग इस कैंपेन से जुड़कर अपनी मास्क वाली फोटो शेयर कर रहे हैं (Photo Credits: Share Chat)
Share Now

\