Yearender 2020: क्वारंटाइन से लेकर पैन्डेमिक तक, इस साल कोविड-19 के चलते हमनें सीखे हैं ये 5 नए शब्द
साल 2020 कुछ ही दिनों बाद खत्म हो जाएगा और साल 2021 का आगाज होगा, लेकिन साल 2020 में कोविड-19 के प्रकोप के चलते दुनिया भर के लोग सामाजिक, आर्थिक और मानसिक परिवर्तनों से गुजरे हैं. हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण कई नए शब्द दुनिया को सीखने को भी मिले हैं और ये नए शब्द हमारी शब्दावली में जुड़ गए हैं.
Yearender 2020: साल 2020 (year 2020) की शुरुआत से पहले हर किसी को उम्मीद थी कि यह साल उनके लिए ढेरों खुशियां और उम्मीदें लेकर आएगा, लेकिन साल की शुरुआत से ही कोरोना वायरस (Coronavirus) ने महामारी (Pandemic) का रूप लेकर पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेना शुरु कर दिया और धीरे-धीरे कोविड-19 (COVID-19) पूरी दुनिया में अपना प्रकोप फैलाने में कामयाब हुआ. अब साल 2020 कुछ ही दिनों बाद खत्म हो जाएगा और साल 2021 का आगाज होगा, लेकिन साल 2020 में कोविड-19 के प्रकोप के चलते दुनिया भर के लोग सामाजिक, आर्थिक और मानसिक परिवर्तनों से गुजरे हैं. हालांकि कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के कारण कई नए शब्द दुनिया को सीखने को भी मिले हैं और ये नए शब्द हमारी शब्दावली में जुड़ गए हैं. ये नए शब्द नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) से संबंधित हैं तो चलिए जानते हैं ऐसे ही 5 नए शब्द, जिन्हें हमने कोविड-19 की बदौलत सीखा है.
1- लॉकडाउन
कॉलिन्स डिक्शनरी (Collins Dictionary) ने 2020 के लिए लॉकडाउन को साल का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द घोषित किया है. इस शब्द का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर दुनिया भर के देशों में लगाए गए प्रतिबंधों का वर्णन करने के लिए किया गया, ताकि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके और खुद के साथ-साथ दूसरों को भी बचाया जा सके. यह भी पढ़ें: MRI के दौरान मरीज के जलने के बाद Face Mask में मेटल को लेकर FDA ने जारी की चेतावनी, दी ये सलाह
2- पैन्डेमिक
प्रसिद्ध अमेरिकी शब्दकोश, मरियम-वेबस्टर (Merriam-Webster) ने वर्ष 2020 के अपने शब्द के रूप में पैन्डेमिक यानी महामारी शब्द की घोषणा की थी. पैन्डेमिक शब्द का मूल लैटिन और ग्रीक शब्द पैन्डेमोस (Pandemos) से जुड़ा है. 'पैन' का अर्थ है सभी और 'डेमो' का अर्थ है लोग. इस शब्द का उपयोग उस बीमारी का वर्णन करने के लिए किया जाता है जो एक बहुत बड़ी आबादी को प्रभावित करती है और एक समुदाय से दुनिया भर के कई देशों में फैलती है.
3- क्वारंटाइन
कैंब्रिज डिक्शनरी ने 2020 के लिए उनके शब्द को क्वारंटाइन के रूप में घोषित किया, क्योंकि यह उनके शब्दकोश में सबसे अधिक सर्च किए गए शब्दों में से एक था. इस शब्द का आइसोलेशन के समान अर्थ है और पूरे साल इस शब्द का व्यापक तौर पर उपयोग किया गया, लेकिन आइसोलेशन के विपरित क्वारंटाइन उन लोगों को अलग और प्रतिबंधित करना है, जो संक्रामक बीमारी के संपर्क में थे और उनसे दूसरों में संक्रमण फैलने का खतरा है.
4- कंटेनमेंट जोन
कंटेनमेंट जोन कोविड-19 महामारी के दौरान आमतौर पर इस्तेमाल किया जानेवाला एक अन्य शब्द है. इसका इस्तेमाल उस भौगोलिक क्षेत्र का वर्णन करने के लिए किया जाता है जहां कोरोना का प्रकोप है, ताकि उस क्षेत्र को सीमित किया जा सके. कंटेनमेंट शब्द के उपयोग का अर्थ है किसी संक्रामक बीमारी या प्राकृतिक आपदा के विस्तार या प्रसार को सीमित करने के लिए नीति या कार्य. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकारों ने कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जैसे कंटेनमेंट जोन में विभाजित किया था. यह भी पढ़ें: COVID-19: धूल-धुएं से एलर्जी वाले रहें ज्यादा सावधान, कोरोना संक्रमण हुआ तो पड़ सकते हैं गंभीर रूप से बीमार
5- पीपीई
पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट यानी व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) एक विशेष क्लोथिंग आइटम है, जिसका इस्तेमाल स्वास्थ्य संबंधी खतरों से बचाव के लिए किया जाता है. पीपीई को शरीर के उन हिस्सों की रक्षा करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो आमतौर पर नाक, मुंह, आंख, हाथ और पैरों सहित पूरे शरीर को संक्रमण से बचाने में मदद करता है. कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों के अलावा अन्य लोगों द्वारा इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.
गौरतलब है कि इन शब्दों के अलावा कोविड-19 प्रकोप के दौरान हमने सोशल डिस्टेंसिंग जैसे शब्द का इस्तेमाल किया. इसके साथ ही सैनिटाइजर और हैंड सैनिटाइजर जैसे शब्द हमारी शब्दावली में जुड़े हैं. इन तमाम शब्दों का कोविड-19 प्रकोप के शुरुआती दौर से ही इस्तेमाल किया जा रहा है.