World Mosquito Day 2021: मच्छरों के आतंक से हैं परेशान, इन 5 कारगर घरेलू नुस्खों से पाएं निजात
विश्व मच्छर दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

World Mosquito Day 2021: विश्व मच्छर दिवस (World Mosquito Day) हर साल 20 अगस्त को मनाया जाता है. दरअसल, सर रोनाल्ड रॉस (Sir Ronald Ross) ने खोज की थी कि मादा मच्छर (Female Mosquitoes) मनुष्यों में मलेरिया (Malaria) फैलाती हैं और उनकी इसी खोज की याद में इस दिवस को मनाया जाता है. विश्व मच्छर दिवस मलेरिया और मच्छरों से फैलने वाली अन्य बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है. लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (London School of Hygiene and Tropical Medicine) ने 1930 के दशक में इस दिन कार्यक्रम और पार्टियों का आयोजन करके मच्छर दिवस मनाने की परंपरा शुरु की थी.

ज्यादातर लोगों को मानसून का मौसम सिर्फ बारिश के कारण ही नहीं, बल्कि इन छोटे-छोटे मच्छरों और उनके द्वारा फैलने वाली घातक बीमारियों के कारण भी पसंद नहीं आता है. अगर आप भी मच्छरों के आतंक से परेशान हैं और उनसे प्राकृतिक तरीके से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हम लेकर आए हैं 5 दमदार घरेलू उपाय, जिनकी मदद से आप मच्छरों से निजात पा सकते हैं.

1- तुलसी

तुलसी या तुलसी के पत्तों की सुगंध मच्छरों को भगाने का काम करती है. यह न केवल मच्छरों को दूर रखने में मदद करता है, बल्कि मच्छरों द्वारा काटे जाने पर इलाज में भी अद्भुत काम करता है. अपने घर को तुलसी और तुलसी के पत्तों से घेरें या अपनी खिड़की के बगल में एक तुलसी का पौधा रखकर मच्छरों को दूर रख सकते हैं.

2- कॉफी ग्राउंड

मच्छरों के लिए आदर्श प्रजनन स्थल रुके हुए पानी के पोखर हैं. अगर आपके घर के आस-पास या छत पर पानी जमा है तो उसमें कुछ कॉफी ग्राउंड फैलाएं. ऐसा करने से मच्छर के अंडे अपने आप जमीन पर तैरने लगेगें और ऑक्सीजन से वंचित होने के बाद वे जीवित नहीं रहेंगे, इसलिए अधिक मच्छरों को आपके घर के आसपास आने से रोकता है.

3- लहसुन

लहसुन की कुछ कलियों को पीसकर पानी में उबाल लें और इसकी महक पूरे घर में फैलाएं. आप इस घोल को किसी बोतल में भरकर अपने घर पर स्प्रे भी कर सकते हैं. लहसुन की तेज गंध मच्छरों को आपके घर से दूर रखने में मदद करेगी. यह भी पढ़ें: West Nile Virus: हल्के में न लें मच्छरों का काटना, अमेरिका में फैल रहा यह घातक वायरस, लकवा मारने के साथ जा सकती है जान

4- बीयर

एक बीयर कैन खोलकर अपने कमरे में रख लें. बीयर की महक मच्छरों को आपके कमरे से बाहर और दूर भगा देगी. आपको बीयर की महक पसंद आ सकती है, लेकिन मच्छरों को नहीं.

5- सिरका

एक स्प्रे बोतल में तीन कप पानी और एक कप सिरका या सेब का सिरका लें, फिर इसे अपने घर के चारों ओर स्प्रे करें. इस दमदार उपाय से आप मच्छरों के आतंक से निजात पा सकते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया में मलेरिया से जुड़ी 70 फीसदी समस्याएं 11 देशों में पाई जाती हैं. एक भारत है और बाकी अफ्रीकी महाद्वीप में हैं. विश्व मच्छर दिवस 2021 पर जागरुकता पैदा करें. इसके साथ ही मच्छरों और उनसे होने वाली बीमारियों से दूर रहने के लिए इन प्राकृतिक तरीकों को आजमाएं.