पति-पत्नी की नौकरी उनके रिश्ते पर न हो जाए हावी, वर्किंग कपल्स ऐसे बनाएं अपनी मैरिड लाइफ को खुशहाल

आज के समय में सिर्फ पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी अपने करियर को लेकर चिंतित रहती हैं, जिसका असर उनके वैवाहिक रिश्ते पर पड़ना लाजमी है. पति-पत्नी की नौकरी उनके पारिवारिक रिश्ते पर हावी न हो जाए, इसके लिए उन्हें बहुत ही समझदारी से काम लेना चाहिए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

एक दौर था जब शादी (Marriage) के बाद महिलाएं घर में रहकर परिवार (Family Responsibility) की जिम्मेदारियां निभाती थीं और पुरुष नौकरी करके घर-परिवार की आर्थिक जरूरतों (Financial Responsibility) को पूरी करते थे, लेकिन बदलते समय के साथ-साथ महिलाओं और पुरुष की सोच और उनकी भूमिका में भी काफी बदलाव आया है. आज के इस दौर में महिला-पुरुष दोनों ही नौकरी (Working Couple) करते हैं और परिवार की जिम्मेदारियों को साथ मिलकर निभाते हैं, लेकिन इनमें से कई कपल्स (Married Couples) की निजी जिंदगी पर उनकी प्रोफेशनल लाइफ का कुछ ज्यादा ही प्रभाव पड़ने लगता है.

आज के समय में सिर्फ पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी अपने करियर को लेकर चिंतित रहती हैं, जिसका असर उनके वैवाहिक रिश्ते पर पड़ना लाजमी है. पति-पत्नी की नौकरी उनके पारिवारिक रिश्ते पर हावी न हो जाए, इसके लिए उन्हें बहुत ही समझदारी से काम लेना चाहिए. बताते हैं कुछ ऐसे ही टिप्स, जिनकी मदद से वर्किंग कपल्स अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल (Happy Married Life) बना सकते हैं. यह भी पढ़ें: जानिए वो 5 वजहें, जिनके कारण ज्यादातर मर्द अपनी पत्नी पर शक करने के लिए हो जाते हैं मजबूर

1- मिलजुल कर करें घर का काम

आमतौर पर कहा जाता है कि घर के सारे काम करना महिलाओं की जिम्मेदारी है और बाहर के काम करना पुरुषों की. अगर आप भी इसी तरह की सोच रखते हैं तो आपके वैवाहिक जीवन में मुश्किलें आ सकती हैं. नौकरीपेशा कपल्स को अपने वैवाहिक जीवन में तालमेल बिठाने के लिए घर और बाहर के कामों को मिलजुल कर करना चाहिए. इससे आपका काम भी जल्दी खत्म हो जाएगा और कोई परेशानी भी नहीं होगी.

2- बच्चे के साथ वक्त बिताएं

अगर पति-पत्नी दोनों ही वर्किंग होने के साथ बच्चे के माता-पिता भी हैं तो उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है. ऐसे में अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए सिर्फ नौकरी पर ही नहीं, बल्कि बच्चे की सही परवरिश पर भी ध्यान दें. ऑफिस से आने के बाद पति-पत्नी दोनों को अपने बच्चे के साथ समय बिताना चाहिए और छुट्टी के दिन भी बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहिए.

3- वीकेंड पर साथ घूमने जाएं

अक्सर नौकरी पेशा कपल्स ऑफिस से छुट्टी वाले दिन घर के कामों में जुट जाते हैं या फिर आराम करने में दिन गुजार देते हैं, लेकिन इस रूटीन से आपकी शादीशुदा जिंदगी से रोमांस गायब हो सकता है. अपने रिश्ते में प्यार और रोमांस की मिठास को बनाए रखने के लिए वीकेंड पर साथ घूमने जाएं. एक साथ सुकून भरे पल बिताएं और अपने रिश्ते को खुशहाल बनाएं.

4- डिनर के लिए कहीं बाहर जाएं

रोज ऑफिस से घर और घर से ऑफिस के चक्कर लगाते रहने से जिंदगी बोरिंग हो सकती है. अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने और उनके साथ कुछ समय बिताने के लिए पार्टनर के साथ बाहर डिनर के लिए निकल जाएं. रोजमर्रा के रूटीन में कभी-कभी पार्टनर के साथ बाहर डिनर करना आपके रिश्ते को मजबूत बनाए रखने में मदद कर सकता है. यह भी पढ़ें: ये 5 शिकायतें पति-पत्नी के बीच अक्सर बन जाती है झगड़े की वजह, आपने भी जरूर किया होगा इसका अनुभव

5- घर न लाएं ऑफिस की टेंशन

नौकरी पेशा पति-पत्नी अगर अपनी मैरिड लाइफ को हैप्पी बनाना चाहते हैं तो उन्हें अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखना होगा. घर लौटने के बाद परिवार के साथ समय बिताएं और ऑफिस का काम ऑफिस तक ही रहने दें, उसे घर पर साथ लेकर न आएं.

गौरतलब है कि नौकरीपेशा कपल्स अगर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में सही तरीके से तालमेल बिठाकर चलते हैं तो उनके वैवाहिक जीवन में ज्यादा परेशानी नहीं आती है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके अलावा इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह कारगर से होंगे या नहीं इसका भी हम कोई दावा नहीं करते हैं.

Share Now

\