Chanakya Niti: अधिकांश पत्नियां अपने पति से कुछ बातें छिपा कर क्यों रखती है? जानें वे राज की बातें!

आचार्य चाणक्य देश ही नहीं दुनिया भर में एक सफल कूटनीतिज्ञ और राजनीतिज्ञ के रूप में जाने जाते हैं. जानें पति पत्नी के संबंधो को लेकर उनके विचार

Chanakya Niti (img: file photo)

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य देश ही नहीं दुनिया भर में एक सफल कूटनीतिज्ञ और राजनीतिज्ञ के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन उनके अति लोकप्रिय चाणक्य नीति पर सरसरी नजर डालें तो उनकी नीतियों में विवाह, पत्नी-धर्म, पुरुषत्व, गृहस्थ जीवन और स्त्री के चरित्र आदि की कुछ बातें इतनी गहराई से लिखी हैं, कि आज भी वे सामयिक सी लगती हैं.

हालांकि उनकी नीतियां और विचार कुछ कठोर अवश्य होते हैं, लेकिन जीवन की सच्चाइयों पर वे खरे उतरते हैं. आज चाणक्य नीति के तहत एक सामान्य पत्नी की उन रहस्यों की बात करेंगे, जो अमूमन वे अपने पति से कभी शेयर नहीं करतीं. आइये जानें क्या हैं राज की वे बातें. ये भी पढ़े:   Chanakya Niti: पति को पराई स्त्री के बजाय पत्नी से संतोष रखना चाहिए! जानें चाणक्य ने इस श्लोक में किन 3 बातों को अहमियत दिया है!

निजी बचतः हर पत्नी घर खर्च के लिए पति से मिले पैसों से कुछ पैसे बचाकर गुप्त रूप से जमा करती है. अपने इस गुप्त धन की चर्चा वह किसी भी कीमत पर ना अपने पति से करती है और ना ही अपने बच्चों को बताती है. यह अलग बात है कि आर्थिक संकट के समय जरूरत पड़ने पर वह पति एवं बच्चों की अपने गुप्त धन से मदद करती है, इसलिए हर पत्नी को गृह लक्ष्मी भी कहा जाता है.

विवाह-पूर्व प्रेमी की चर्चाः आचार्य चाणक्य के अनुसार कोई भी पत्नी अपने पति से अपने पूर्व प्रेमी के बारे में नहीं बताती हैं, क्योंकि उसे पता है कि पति उनके रिश्तों की बातें बर्दाश्त नहीं कर सकते, वे हरगिज पसंद नहीं करेंगे कि उनकी पत्नी पूर्व में किसी और के साथ रिश्ते में थी. चाणक्य के अनुसार विवाहित महिलाएं बड़ी चतुराई से अपने पूर्व प्रेमी की बातें पति से छिपा कर रखती हैं.

अपनी गुप्त पसंदः अधिकांश स्त्री के मन-मस्तिष्क में एक ना एक विशेष व्यक्ति होता है, जिसके प्रति विशेष रुझान होता है, जिसके बारे में वह चाहकर भी अपने पति या घर के किसी व्यक्ति से शेयर नहीं कर पाती. अलबत्ता वे अपनी खास महिला मित्र से जरूर शेयर करती हैं.

अपनी सेहत संबंधी बातेंः हर पत्नी की एक कमजोरी यह भी होती है कि वह अपनी सेहत संबंधी छोटी-मोटी बातें पति से शेयर नहीं करतीं, स्वयं उसका इलाज कर लेती है. उसे लगता है, कि वह अपनी छोटी-मोटी बातें बेवजह पति को बता कर उसे परेशान नहीं करना चाहिए.

रोमांस अथवा सेक्सः आचार्य चाणक्य के अनुसार कोई भी पत्नी अपने पति से ऐसी बात शेयर करने से संकोच करती है, कि उसे पति से कैसा रोमांस अथवा प्यार चाहिए, ना ही वह पति से यह बता पाती हैं कि उनका पति उनके साथ किस तरह सेक्स करें. 

Share Now

\