सपने में हिंसक जानवर का हमला करना, उसके साथ खेलना या शिकार करना क्या संकेत देता है? जानें इन 7 सपनों का क्या अर्थ हो सकता है?
सपने देखना (Photo Credits: Pixabay)

स्वप्न शास्त्र की मानें तो रात अथवा दिन में सोते समय आप जो भी सपना देखते हैं, उसके पीछे आपकी जिंदगी से जुड़े कुछ संकेत या संदेश हो सकता है. कुछ शुभ संकेत तो कुछ अशुभ भी हो सकते हैं. इसलिए आपको अगर कोई सपना दिखता है तो उस पर मनन करें. संभवतया सजगता बरतते हुए आप किसी संभावित मुसीबत से मुक्ति पा लें अथवा धन-समृद्धि के बन रहे योगों का लाभ उठा लें. उदाहरण के लिए सपने में किसी हिंसक पशु ने आप पर आक्रमण कर दिया, और आपकी चीख निकल गई. आपकी आंखों से नींद उड़ गई. हर सपने के पीछे कुछ संकेत अवश्य होता है. आज हम हिंसक पशुओं के सपनों और उससे जुड़े संकेतों पर बात करेंगे.

सपने में हिंसक पशु का दिखना

सपने में शेर, चीता, भेड़िया या कोई हिंसक पशु दिखे तो स्वप्न शास्त्र इसे शुभ नही मानता. वह चेतावनी देता है कि आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. इसके लिए आपको हाल में कोई भी फैसला सोच समझ कर लेना होगा. दफ्तर अथवा व्यवसाय से जुड़े लोगों को सतर्क रहना होगा. इससे आप संभावित मुसीबत से खुद को काफी हद तक बचा सकते हैं.

सपने में सिंह दिखना

हिंदू धर्म में सिंह यानी शेर माँ दुर्गा का वाहन माना जाता है. सपने में सिंह का दिखना शुभता का संकेत हो सकता है, आप जो भी कार्य कर रहे हैं अथवा करने जा रहे हैं तो उसे पूरी निष्ठा एवं मनोयोग से करें, अपना शत-प्रतिशत उसमें लगायें. आपको सफलता मिलने की बहुत संभावनाएं हैं.

सपने में हाथी की सवारी करते देखना

हाथी हमारा शुभ पशु माना जाता है. सपने में हाथी का दिखना बेहद शुभ संकेत दर्शाता है. आपके जीवन में जिस भी समस्या से जूझ रहे हों, वह बीमारी हो, आर्थिक संकट हो, कोई आपसे वैर रख रहा है, ऑफिस में कोई आपकी तरक्की से जलता हो, तो मान सकते हैं कि उपयुक्त सारी समस्याओं का समाधान होने वाला है. बस आपको हर वक्त सचेत रहना होगा.

सपने में आप पर बाघ का हमला करना

सपने में आप पर बाघ हमला करता है तो यह शुभ संकेत नहीं कहा जा सकता. ये किसी बड़े संकट का पूर्व संकेत हो सकता है. अथवा आप किसी हालात से बचने की कोशिश कर रहे हैं. आपको हर पल सतर्क होकर कार्य करना होगा. सकारात्मक सोच अवश्य रखें, लेकिन ओवर कॉन्फिडेंस का शिकार होने से बचें, वरना बनता काम बिगड़ सकता है.

जंगली जानवर को पिंजरे में बंद करना

सपने में आप किसी हिंसक जानवर को पिंजरे में कैद करने में सफल होते देखते हैं तो इसका आशय यह हो सकता है कि निकट भविष्य में आप अपने किसी भी दुश्मन पर विजय प्राप्त करने वाले हैं. यानी आप अपने संकटों को खत्म करने में स्वयं सक्षम हैं.

जंगली जानवर का शिकार करना

सपने में किसी जंगली पशु का शिकार करना अच्छा सपना नहीं कहा जा सकता. यह इस बात का संकेत  हो सकता है कि आप अपनी टैलेंट का प्रयोग गलत जगह कर रहे हैं और ये आपको बड़ी हानि भी करवा सकता है. आप अपने सालों से अर्जित आय के साथ बहुत बड़ा रिस्क ले रहे हैं, इससे बचें.

हिंसक पशुओं को दोस्त बनाकर उससे खेलना

अगर आप सपने में शेर, चीता, भालू जैसे हिंसक पशु को दोस्त बनाकर उसके साथ खेलने के सपने देखते हैं तो यह एक अच्छा संकेत दर्शाने वाला सपना है. यह सपना दर्शाता है कि आप आने वाली सारी समस्याओं से छुटकारा पाने वाले हैं. आप अपने दम पर आगे बढ़ने में सक्षम हैं, और बेहतर होगा कि जो भी कार्य शुरु करने की योजना बना रहे हैं, उसे क्रियान्वित करने का यह सुनहरा वक्त हो सकता है.