बाली घूमने गए एक भारतीय परिवार ने अपने शर्मनाक व्यवहार से राष्ट्र का अपमान किया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मेहमान होटल के कमरे सारा सामान चुरा लिया. जिनमें हैंगर, तौलिया और अन्य सजावटी सामान शामिल हैं! होटल के कमरों से साबुन और शैंपू लेना आम बात है और हममें से अधिकांश ने ऐसा कभी न कभी किया ही होगा. लेकिन बाली के होटल में रूके एक भारतीय परिवार ने चोरी की सारी हदें पार कर दी और कमरे का सारा सामना चुरा लिया. वायरल वीडियो देखने के बाद नेटिज़न्स काफी नाराज हुए. जिसके कुछ ही समय बाद Ixigo नाम की होटल बुकिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बताया गया है कि होटल में ठहरे गेस्ट रूम से क्या-क्या ले जा सकते हैं? यह एक पुराना वीडियो है, लेकिन Ixigo ने बाली वाला वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर इसे शेयर किया है. 2 मिनट के इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि गेस्ट होटल के रूम से साबुन, शैंपू, टिशू, टूथपेस्ट, ब्रश आदि ले जा सकते हैं, जबकि हेयर ड्रायर, तौलिए, कटलरी जैसी चीजों नहीं ले जा सकते हैं. आइए आपको दिखाते हैं वो वीडियो
होटल के कमरे से कौन-कौन सी चीजें ले जा सकते हैं? देखें Ixigo का ये वीडियो:
जन हित में जारी 😉l pic.twitter.com/54fPVBYqfs
— ixigo (@ixigo) July 28, 2019
शेयर होने के तुरंत बाद इस वीडियो को 1000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और लोग प्लेटफॉर्म द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली जीनियस मार्केटिंग को पसंद कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाद कुछ ने बताया कि यह एक बहुत आवश्यक वीडियो है.
देखिए बाली होटल से चोरी हुए सामान के साथ भारतीय पर्यटकों का वायरल वीडियो:
Why do Indians do this I just can’t understand. One shd maintain a certain kind of dignity n class ..What is this #Shame pic.twitter.com/VzmzqmZmVv
— Ginny (@rumilife0612) July 27, 2019
यह भी पढ़ें: इन भारतीयों ने विदेश में किया शर्मनाक काम, डुबाया पूरे देश का नाम, देखें वायरल वीडियो
ऊपर दिया गया वीडियो बहुत ही शर्मनाक है. कुछ लोगों की वजह से सभी भारतीयों का नाम खराब हो रहा है.इस घटना के बाद उन सभी भारतीय पर्यटकों पर शक किया जाएगा जो उस होटल में ठहरेंगे. Ixigo ने वीडियो शेयर कर ये साफ़ कर दिया है कि गेस्ट होटल रूम से क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं?