हर इंसान सपने देखता है, कुछ लोग एक रात में कई सपने देख लेते हैं तो किसी को कम सपने आते हैं. कुछ सपने देखने के बाद स्मृति से उतर जाते हैं, वहीं कुछ खतरनाक सपने आपको सोते से जगा कर नींद उड़ा देते हैं. स्वप्न शास्त्र की मानें तो हर सपना जीवन के साथ किसी न किसी रूप से जुड़ा होता है. यहां हम चोरी के ऐसे ही सपनों की बात करेंगे, कि आपकी कोई कीमती चीज चोर उठा ले गया, या पड़ोस में डकैती होते देखा, या आप स्वयं चोरी करके भाग रहे हैं अथवा चोरी के आरोप में पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. आइये जानें कुछ ऐसे ही सपने देखने का तात्पर्य क्या हो सकता है.
आपका पैसा चोरी होने का सपना!
आप सपना देखते हैं कि आपका पैसों से भरा पर्स चोरी हो गया है! अचानक नींद टूटती है तो आप राहत महसूस करते हैं कि ये तो सपना था, और आपका कुछ भी चोरी नहीं हुआ है. लेकिन स्वप्न शास्त्र की थिसिस कहती है कि इस तरह का सपना इस बात का संकेत हो सकता है कि आपका वित्तीय नुकसान हो सकता है. इसलिए आपको फिलहाल अपना हर निर्णय काफी सोच-समझ कर लें. आपका एक गलत फैसला लेना, गलत डॉक्यूमेंट साइन करना या बिना पढ़े एग्रीमेंट साइन करना आप पर भारी पड़ सकता है. सोच-समझ कर फैसला लें.
सेल फोन चोरी होने का सपना!
आप देखते हैं कि आपका कीमती मोबाइल चोरी हो गया. इसका एक आशय यह भी हो सकता है कि आप जो भी कह रहे हैं, उस पर किसी और का नियंत्रण है. यह भी संभव है कि कोई आपकी योजना को बिगाड़ने के लिए आपके संचार व्यवस्था पर नजर रख रहा है, ताकि सामने वाली पार्टी पर आपकी गलत इमेज बने, और उसका बुरा असर आपके व्यवसाय पर पड़े. एक आशय यह भी हो सकता है कि कोई आपके प्रोफेशन में बिना आपकी सहमति के प्रवेश करने की फिराक में है. ऐसे में हर व्यावसायिक मसले पर सब पर शक की नजर रखना ही समझदारी है.
बैंक डकैती का सपना!
सपने में किसी बैंक पर डकैती पड़ने का सपना देखना इस बात का संकेत हो सकता है कि आपको हर चीज एक तय समय पर मिलती है, अलबत्ता जब आप कड़ी मेहनत कर रहे होते हैं, तब आपको उसका उचित प्रतिफल नहीं मिलता. लेकिन इस तरह के सपने देखने के बाद आप निश्चिंत हो सकते हैं कि आज नहीं तो कल आपको आपकी मेहनत का पूरा फल अवश्य मिलेगा. आप धीरज के साथ उचित समय का इंतजार करें. आप अपना काम उसी ईमानदारी के साथ करते रहें.
गहने चोरी होने के सपने!
आप सपने में देखते हैं कि आपके घर से कीमती आभूषण चोरी हो गई है, इस सपने का यह संकेत भी हो सकता है कि आपको ऐसे लोगों पर नजर रखने की आवश्यकता है, जो आपको परेशान करने के मौके-दर-मौके तलाश रहा है. क्योंकि आप अपने करियर के शिखर पर चल रहे हैं, जो कुछ लोगों को पच नहीं रहा है. इसमें आपके रिश्तेदार भी हो सकते हैं, पड़ोसी अथवा दोस्त भी हो सकते हैं.
जूता चोरी होने का सपना!
आप सपने में देखते हैं कि ट्रेन में सफर के दौरान या मंदिर में भगवान का दर्शन करने जाने के बाद आपके जूते चोरी हो गये. ये सपने आपकी सेहत से जुड़े हो सकते हैं. अगर आप भागदौड़ वाले कार्य करते हैं अथवा टेंशन वाला काम करते हैं, तो आप कुछ दिनों के लिए रेस्ट करें. दो-तीन दिन बाद अपना कार्य शुरु करें.
सपने में चोरी करते हुए पकड़े जाने का आशय!
खुद को चोरी करते हुए देखना और फिर रंगे हाथों पकड़े जाने का सपना शुभ संकेत नहीं है. यह सपना इस बात का संकेत हो सकता है कि निकट भविष्य में कुछ गलत लोगों से आप दोस्ती करने जा रहे हैं, ये दोस्त आपके लिए आये दिन संकट का सबब बन सकते हैं. उनकी संगत में आप गलत रास्ते पर जा सकते हैं. इसलिए सोच-परख कर ही नये दोस्त बनाएं.