Vijayadashmi 2020: दशहरे के दिन जरुर करें ये 10 काम, जीवन में भाग्योदय होगा, बाधाएं होंगी दूर!
विजयादशमी (Photo Credits: File Image)

Dussehra 2020: शास्त्रों में विजयादशमी का दिन हर मामले में बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन किये गये, सभी कार्यों में सफलता सुनिश्चित होती है. आप किसी समस्या से घिरे हुए हैं, आपके कार्यों में निरंतर बाधाएं आ रही हैं अथवा कुछ लोग आपके विपरीत कुचक्र रच रहे हैं, काफी मेहनत के बावजूद आपको व्यवसाय में सफलता नहीं मिल रही है तो दशहरे के दिन ये 10 कार्य अवश्य करें. इसके बाद आप स्वयं महसूस करेंगे कि आपके किस्मत के बंद ताले खुल गये हैं. Dussehra 2020 Funny Videos: दशहरा से पहले रावण का मजेदार डांस और एम्बुलेंस की सवारी वाला विडियो हुआ वायरल, आप भी देखकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

शुभ होता है तैरती मछली के दर्शन करनाः

दशहरे के दिन किसी शुभ कार्य के लिए निकल रहे हैं तो कोशिश करें कि किसी नदी अथवा तालाब में  तैरती हुई मछलियों का दर्शन करें. ऐसा करने से आपके रास्ते के सारे अवरोध दूर होंगे और कार्य पूरा होगा. याद रखें तैरती मछली देखना बहुत शुभ होता है.

ऐसा करें तो देवी-देवता की कृपा सदैव बनी रहेगीः

दशहरा के दिन सामान्य पूजा करते समय मीठी दही और शमी की लकड़ी की पूजन भी करें और अपराजिता मंत्र का जाप करें. इससे घर में रहनेवाले हर सदस्यों पर देवी-देवता की कृपा बनी रहती है.

हारेण तु विचित्रेण भास्वत्कनकमेखला, अपराजिता भद्ररता करोतु विजयं मम

गुप्त दान करें आर्थिक संकट स्वतः मिट जायेंगेः

विजयादशमी के दिन रावण-दहन के पश्चात किसी जगह की झाड़ी उखाड़कर घर लाये बिना किसी देवालय के पिछवाड़े कहीं पर रख दें. ध्यान रहे ऐसा करते हुए आपको कोई देखे नहीं. इसके पश्चात उसी मंदिर में बिना किसी को बताए एक धनराशि अथवा सामर्थ्यनुसार सोना या चांदी दान पेटी में डाल दें. इसके बाद आपकी हर समस्या का स्वतः निदान हो जायेगा.

घर में चल रहे विवाद एवं झगड़े मिटते हैंः

रावण का पुतला जलने से पूर्व घर के ईशान कोण में साफ-सुथरी जगह पर कुमकुम एवं चंदन से अष्टदल कमल बना कर जया और विजया का ध्यान कर उनकी पूजा करें. ऐसा करने से घर में चल रही अशांति एवं विवाद खत्म होते हैं.

सुख, शांति और समृद्धि आती हैः

विजयादशमी के दिन पूजा करने के पश्चात बाजार से साफ फिटकरी ले आयें और घर के सभी सदस्यों को स्पर्श कराएं. इस फिटकरी को घर की छत पर ले जाएं और जिस तरफ फेंकना है, उसकी उलटी दिशा में खड़े होकर अपने ईष्ट देवता को याद करते हुए फिटकरी को बाहर फेंक दें. पीछे मुड़कर देखे बिना वापस आ जायें. मान्यता है कि ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है, जिसकी वजह से सुख-समृद्धि के दरवाजे खुल जाते हैं.

विदेश जाना चाहते हैं तो ऐसा करेंः

अगर आप नौकरी अथवा व्यवसाय के लिए विदेश जाने की इच्छा रखते हैं तो आप दशहरे के दिन शुभ मुहूर्त पर किसी तीर्थ-स्थल की ओर प्रयाण करें. अमुक जगह पहुंच कर अपनी कार्य सिद्धि का संकल्प लेते हुए ईश्वर से प्रार्थना करें कि आपकी मनोकामना पूरी हो. शुभ मुहूर्त निकलवाने से पूर्व किसी पुरोहित से गंतव्य स्थल एवं उसकी दिशा की जानकारी अवश्य दें. आपकी इच्छा अवश्य पूरी होगी.

आर्थिक समस्या से मिलेगी मुक्तिः

विजयादशमी के दिन से निरंतर 43 दिनों तक किसी कुत्ते को बेसन का लड्डू खिलाएं. मान्यता है कि इससे आपकी आर्थिक समस्या दूर होती है और रुका हुआ कार्य पूरा होता है, तथा घर में धनागम के तमाम रास्ते खुलते हैं.

ऐसा करें तो नकारात्मक शक्तियों से आप सुरक्षित रहते हैंः

रावण दहन के बाद अवशेष लकड़ियों का एक टुकड़ा घर में लाकर किसी मुख्य द्वार के आसपास किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से घर के भीतर किसी तरह की नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं कर पातीं, तथा अगर कोई आपके या आपके परिवार अथवा घर के खिलाफ किसी तरह की तंत्र-मंत्र करता है तो वह कारगर साबित नहीं होता.

नौकरी पर चल रहा संकट दूर होगाः

अगर नौकरी अथवा व्यवसाय में किसी तरह की बाधाएं अथवा संकट आ रही है तो दशहरा के दिन पूजा-अर्चना करने के बाद 10 गरीबों को कोई मौसमी फल बांटें और साथ ही ओम विजयायो नमः का दस बार जाप करें. आपकी नौकरी-धंधे में चल रहा गतिरोध दूर होगा.

कोर्ट में रुके फैसले आपके पक्ष में होंगेः

विजयादशमी के दिन शमी के पेड़ की पूजा-अर्चना करने के पश्चात सूर्यास्त के समय देशी घी का दीपक शमी के पेड़ के नीचे प्रज्जवलित करें. इसे आपके जीवन एवं घर में शुभता आती है, और ज्योतिषियों का मानना है कि ऐसा करने से कोर्ट में चल रहे मुकदमें में आपकी जीत सुनिश्चित होती है.