नववर्ष का स्वागत हम इसीलिए धूमधाम से करते हैं, ताकि आनेवाला हमारा पूरा साल तमाम समस्याओं से मुक्त और हंसी-खुशी से बीते. हालांकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति विशेष का भविष्य, उसकी राशि में स्थित ग्रहों के ग्राफ एवं उनकी चाल तय करती है कि उसका आने वाला कल कैसा रहेगा! ज्योतिषियों के अनुसार नया साल (2022) सभी 12 राशियों के जीवन में बेहद खास और महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आ रहा है, जिसका प्रभाव जातक के जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों पर किसी न किसी रूप से ज़रूर पड़ेगा. राशि के अनुसार जानें आने वाला साल आपके लिए कैसा रहेगा.
मेष राशि (Aries)
मेष राशि वालों के लिए नया वर्ष (2022) मिश्रित भाव वाला दिखा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार 16 जनवरी को मंगल का धनु राशि में प्रवेश होगा. मंगल का प्रभाव जातक को आर्थिक दृष्टि से अनुकूल फल देगा. इसके प्रभाव से मेष राशि के जातक जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मकता महसूस करेंगे. 13 अप्रैल को गुरु के मेष में प्रवेश करेंगे. ये गोचर छात्रों के लिए लाभ का संकेत दे रहा है. उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में भरपूर सफलता मिल सकती है. अलबत्ता इस राशि के जातकों के रोमांटिक जीवन में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं, जिसका निराकरण थोड़े से प्रयास से ये स्वंय कर लेंगे. 2022 के आरंभ में ही शनि और बुध के समागम से मार्च तक छोटी-मोटी सेहत संबंधी समस्याएं आ सकती हैं. मई के उत्तरार्ध से अगस्त तक मीन राशि में मंगल के प्रस्थान से पाचन संबंधी विकार उत्पन्न हो सकते हैं. आपको अपनी सेहत को लेकर सजग रहना होगा. खान-पान पर पूर्ण नियंत्रण रखने की ज़रूरत होगी. 10 अगस्त तक मंगल खुद की राशि में स्थित होंगे. चतुर्थ भाव पर उनकी दृष्टि भी होगी और फिर वह दूसरे भाव में गोचर करेंगे, जिसका असर पारिवारिक जीवन पर पड़ेगा.
वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि के जातकों को भी मेष राशि वालों की तरह नये साल में सामान्य परिणाम मिलते दिख रहे हैं. 16 जनवरी को मंगल के धनु राशि में गोचर होने से भाग्य का साथ मिलेगा. इस गोचर से कार्य सिद्धी के योग बनेंगे. नया वर्ष करियर के लिए शुभ परिणाम देने वाला हो सकता है. शनि का वृषभ राशि के नवम भाव में उपस्थित होना दर्शाता है कि आपको आय के नये-नये स्रोत प्राप्त होंगे. नए साल में अप्रैल महीने में कई ग्रहों का स्थान परिवर्तन से धन-लाभ का योग दर्शा रहा है. अगस्त और अक्टूबर माह किन्हीं वजहों से खर्च बढ़ने से आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. वहीं साल के अंतिम माह अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर का समय जातक की संतान के लिए सर्वाधिक अनुकूल रहेंगे.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के ग्रह दर्शाते हैं कि नया साल उनके लिए चुनौतियों से भरा हो सकता. रहेगा. यद्यपि राहत की बात यह है कि, इस नये साल कुछ अच्छे अवसर भी मिलेंगे, जिनका बड़ी तत्परता एवं समझदारी से लाभ उठाना होगा. साल के पहले 3 माह (जनवरी से मार्च) तक शनि देव जातक की राशि में अपने ही अष्टम भाव में उपस्थित होंगे, जो किसी आर्थिक नुकसान का संकेत दे रहा है. 17 फरवरी से अप्रैल माह तक सेहत संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. 17 अप्रैल के बाद राहु का गोचर एकादश भाव में होने के कारण जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं, जो साल के उत्तरार्ध तक जातक को रिलीफ पहुंचायेंगे.
कर्क राशि (Cancer):
कर्क राशि के सप्तम भाव में शनि की उपस्थित होने के कारण नये साल के शुरुआती माह परेशानियों भरे हो सकते हैं. यद्यपि 16 जनवरी से मंगल ग्रह का धनु राशि में प्रवेश करने से जातक के मन में आत्मविश्वास बढ़ेगा, और यही चीज उन्हें तमाम समस्याओं से मुक्ति दिलायेगा. अप्रैल माह में कई महत्वपूर्ण ग्रहों का गोचर और फेरबदल होने के कारण जातक के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखा जा सकता है. 23 अप्रैल से 18 जुलाई तक कुंभ राशि में शनि का गोचर हो रहा है, इस कारण जातक का आर्थिक जीवन प्रभावित होगा. अप्रैल से अगस्त माह तक का समय काफी फलदायी और सुखद साबित होगा. यह भी पढ़ें : Festivals And Vrat In January 2022: नए वर्ष के पहले माह जनवरी के महत्वपूर्ण व्रत एवं त्यौहार
कन्या राशि (Virgo):
जनवरी माह में मंगल का धनु राशि में गोचर होने के कारण आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलेगी. साल 2021 में की गई मेहनत का पूरा फल नये साल में मिलगा. हालांकि, स्वास्थ्य के लिहाज से कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. मार्च की शुरुआत में चार प्रमुख ग्रह शनि, मंगल, बुध और शुक्र का एक साथ उपस्थित होकर 'चतुर ग्रह योग' का बनना, कन्या राशि के जातकों को आय के नए स्रोतों से अच्छा लाभ अर्जित करने में सफलता देगा. इस नये साल में आपको धन, संपत्ति, प्रसिद्धि और सफलता सब कुछ हासिल होगी. इस साल जीवन में कुछ बहुत शानदार होने वाला है. रूके हुए कार्य और रुका हुआ धन इस साल प्राप्त होंगे. अगर आप कुँवारे हैं तो इस वर्ष आपको मनपसंद जीवन-साथी मिल सकता है.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि वालों के लिए नया साल मिश्रित प्रभाव वाला रहेगा. जनवरी माह में पंचम भाव में गुरु होने से आर्थिक दशा में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है. जनवरी के अंतिम सप्ताह से मार्च तक मंगल का गोचर संतान की सेहत के लिए शुभ संकेत दे रहा है. 26 जनवरी को मंगल जातक की राशि से छठे यानी भाग्य भाव में उपस्थित होंगे इस काल में जातक को सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. भरपूर सफलता प्राप्त होगी. फरवरी और अप्रैल माह में संभलकर चलना होगा. क्योंकि इस माह कुछ ग्रहों का समागम और फेरबदल जातक के लिए सकारात्मक नहीं रहेगा. इसके पश्चात अप्रैल माह में भी कुछ कुछ नकारात्मक घटनाएं हो सकती हैं. अप्रैल के मध्य में स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं परेशान कर सकती हैं.
तुला राशि (Libra):
तुला राशि वालों के लिए नये वर्ष की शुरुआत शारीरिक, मानसिक एवं करियर रिलेटेड बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे. मगर व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. 15 जनवरी के पश्चात धनु राशि में मंगल के प्रवेश करने से कुछ शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है, इस दौरान आप अपनी आर्थिक स्थिति को संवारने में सफल रहेंगे. विद्यार्जन करने वालों के लिए अप्रैल माह में मीन राशि में गुरु के प्रवेश से इच्छानुसार फल की प्राप्ति होगी. मई से आपका भाग्योदय प्रारंभ हो रहा है. जो नवंबर माह तक जारी रहेगा. आपको विदेश में नौकरी, वहां अचल संपत्ति की प्राप्ति जैसे शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. जिनकी अभी शादी नहीं हुई है, उनके लिए भी यह समय सकारात्मक भाव लेकर आ रहा है, अक्टूबर एवं नवंबर तक उन्हें सुयोग्य जीवन साथी प्राप्त होगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio):
वृश्चिक राशि वालों के लिए नया साल मिश्रित भाव वाले साबित होंगे. प्रथम चार माह यानी अप्रैल तक कुछ अनावश्यक खर्च का बोझ आ सकता है. लेकिन अप्रैल माह के खत्म होते-होते कुंभ राशि में शनि के प्रवेश करने के पश्चात नौकरी, व्यवसाय एवं पारिवारिक जीवन कुछ हद तक बेहतर होगा. 15 अप्रैल तक मीन राशि में गुरु के प्रवेश होने से जातक की राशि के पांचवें भाव को प्रभावित करेगा, जिससे स्थिति और बेहतर बन सकती है. आपकी आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. मई से सितंबर तक कुछ शुभ ग्रहों की अनुकूल स्थिति आपको अच्छा धन संचय का योग बना रही है, आप इसका पूरा फायदा उठायेंगे.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि वालों के लिए नया साल उनके आर्थिक मामलों में अनुकूल परिणाम देने वाले होंगे. जनवरी में आपकी राशि में मंगल के प्रवेश होने से आपकी आर्थिक स्थिति सशक्त होगी. विद्यार्जन करनेवालों के लिए नये वर्ष की शुरुआत उनके अनुरूप होगी. तत्पश्चात फरवरी से जून तक आपको अपनी योग्यता एवं कर्मानुसार फल प्राप्त होंगे. यानी आप कड़ी मेहनत करके अपने दिन को बेहतर बना सकते हैं. लेकिन साल की शुरुआत में धनु राशि में मंगल के प्रवेश से कुछ लोगों के लिए मानसिक चिंता और तनाव उत्पन्न सकता है, एवं मंगल का आपके सप्तम भाव को दृष्टि करना भी पारिवारिक जीवन में मतभेद पैदा कर सकता है.
मकर राशि (Capricorn):
मकर राशि वालों के लिए नया साल मिश्रित भाव वाला होगा. साल की शुरुआत में इस राशि में शनि के स्थान परिवर्तन से नौकरी, व्यवसाय, आर्थिक एवं शिक्षा क्षेत्र को अनुकूल बनायेगा, लेकिन अप्रैल माह आपके लिए कुछ चुनौतियां खड़ी कर सकता हैं. मकर राशि के द्वादश भाव में मंगल के प्रवेश से आर्थिक समस्याएं पैदा होंगी, इस वजह से आप चाह कर भी धन जोड़ने में सफल नहीं होंगे. सेहत की दृष्टि से भी अप्रैल में कुंभ राशि में शनि के प्रवेश से छोटे-मोटे कष्ट आ सकते हैं. बेहतर होगा इस दौरान आप अपने खानपान, जीवन शैली, योग एवं व्यायाम आदि में सुधार लायें, इस तरह आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सफल हो सकते हैं.
कुंभ राशि (Aquarius):
इस राशि के जातकों का नया साल बेहतर रहेगा. आर्थिक क्षेत्र में भारी सफलता मिलेगी. जनवरी में मंगल के प्रवेश से आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. मार्च की शुरुआत में शनि, मंगल, बुध एवं शुक्र इन चार ग्रहों का समागम आपके प्रयासों को सफल बनायेगा. लेकिन 12 अप्रैल को मेष राशि में राहु के प्रवेश से आपकी राशि के तृतीय भाव पर नजर रखना आपको जल्दबाजी में निर्णय लेने के लिए प्रेरित कर सकता है. इसलिए आप अपने कार्यों को योजनाबद्ध ढंग से अंजाम देने की कोशिश करें, इसमें आप सफल होंगे. करियर की बात करें तो यानी जनवरी में धनु राशि में मंगल के गोचर होने से आपको नौकरी अथवा व्यवसाय दोनों में भारी सफलता मिल सकती है.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि वालों के लिए नया साल मूलतः अनुकूल रहेगा. पूरे नये वर्ष आप आर्थिक रूप से संपन्न रहेंगे. अप्रैल माह में शनि के ग्यारहवें से बारहवें भाव में उपस्थित होने के कारण आपकी आय के नये स्त्रोत पैदा होंगे. अगस्त और अक्टूबर के मध्य ग्रहों के लगातार स्थान परिवर्तन करते रहने से आपके जीवन में कुछ आर्थिक उतार-चढाव आयेंगे. करियर के दृष्टिकोण से मीन राशि वालों को मनचाहा परिणाम दिला सकता है. अप्रैल माह में मीन राशि में ही गुरु बृहस्पति का प्रवेश भी कार्यस्थल पर आपको सहकर्मियों से अच्छे संबंध स्थापित करने में मदद करेगा, जिससे आपकी पदोन्नति होगी और आपकी वेतन वृद्धि भी होगी.