एक जमाना था जब लड़की वालों के यहां शादी का पूरा ताम-झाम लगता था और लड़के वाले शादी के लिए उनके शहर में बारात लेकर आया करते थे लेकिन आज कल डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड चल रहा है.लोग अपने शहर से दूर किसी खूबसूरत और शांत जगह पर शादी करना चाहते हैं.वे अपने शादी में सिर्फ करीबी लोगों को बुलाते हैं.इससे शादी का खर्चा भी बचता है और परिवार के सभी सदस्यों को उस जगह की सुंदरता का आनंद उठाने का मौका भी मिलता है. आज हम आपको उन पांच जगहों के बारे में बताएंगे जो आपकी डेस्टिनेशन वेडिंग को और भी यादगार बना सकती हैं.
1.गोवा
अगर 'बीच वेडिंग' करना आपका सपना रहा है तो भारत में आपके लिए गोवा से ज्यादा और कोई अच्छा ऑप्शन नहीं हो सकता.गोवा की प्राकृर्तिक सुंदरता आपकी शादी की रौनक को और बढ़ाएंगी.गोवा में रैडिसन,लीला और ताज जैसे रिसॉर्ट्स भी हैं जिनको आप अपने शादी के लिए वेन्यू के तौर पर चुन सकते हैं.
2. उदयपुर
उदयपुर राजस्थान की सबसे सुंदर जगहों में से एक गिना जाता है.अगर आप अपनी शादी के लिए इस शहर को चुनते हैं तो शादी का दिन आपके लिए और भी खास बन जाएगा. 'सिटी ऑफ़ लेक्स' कहलाए जाने वाले इस शहर जैसी खूबसूरती और शांत वातवरण आपको किसी और जगह पर नहीं मिलेगा.अपनी वेडिंग के लिए आप इन प्राचीन और खूबसूरत किलों में से भी किसी एक को चुन सकते हैं :- देवीगढ़,मानेक चौक,ओबरॉय उदयविलाज,दरबार हॉल आदि.
3.शिमला
शिमला की खूबसूरत वादियों और बर्फीले पहाड़ों के बीच शादी करना किसी के लिए भी किसी सपने से कम नहीं होगा.भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए यह लोगों की सबसे पसंदीदा जगहबनती जा रही है.रैडिसन होटल और वुडविले पैलेस यहां के मशहूर वेडिंग वेन्यूज में से एक हैं.
4.आगरा
यह शहर तो वैसे भी प्रेम का प्रतीक है.जहां पर शाहजहां ने मुमताज के लिए ताजमहल का निर्माण कराया था ,उस जगह शादी करना तो अपने आप में ही बहुत खास बात है.यहां पर बहुत से ऐसे वेडिंग वेन्यूज हैं जो राजसी तरीके से शादियों का आयोजन करते हैं.
5. ऋषिकेश
तीर्थनगरी में शादी करने से आपके व्यावहारिक जीवन की शुभ शुरुआत होगी. गंगा किनारे बसे इस शहर की सुंदरता देखकर आप चकित रह जाएंगे.मेहमान भी शादी के बाद यहां पर राफ्टिंग और बंजी जम्पिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं.ऋषिकेश के होटल गंगा किनारे को आप अपनी शादी के वेन्यू के तौर पर चुन सकते हैं.