महाराष्ट्र का यह बीच दिलाता है गोवा में होने का एहसास, कपल्स के लिए बेहद खास है ये टूरिस्ट डेस्टिनेशन
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कोंकण क्षेत्र में स्थित अलीबाग, विशाल समुद्री तक पर बसा एक सुंदर और छोटा सा शहर है. शहर की भीड़भाड़ से दूर स्थित अलीबाग का मनमोहक नजारा कपल्स को अपनी खींचता है. यहां आनेवाले पर्यटकों को गोवा में होने का सुखद एहसास मिलता है.
गोवा (Goa) एक ऐसा टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Tourist Destination) है जो न सिर्फ भारत के लोगों को लुभाता है, बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है. हर साल भारी तादात में विदेशी सैलानी गोवा में वेकेशन एन्जॉय (Vacation in Goa) करने के लिए आते हैं. हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो गोवा में जाकर अपनी छुट्टियों को यादगार बनाना तो चाहते हैं, लेकिन जा नहीं पाते हैं. अगर आप भी गोवा नहीं जा पा रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं महाराष्ट्र (Maharashtra) का एक ऐसा खूबसूरत बीच जहां जाकर आप गोवा में होने का सुखद एहसास पा सकते हैं. इतना ही नहीं यह टूरिस्ट डेस्टिनेशन कपल्स के लिए भी बेहद खास (Best Destination for couple) है. चलिए जानते हैं इस मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन की खासियत क्या है?
कपल्स के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है अलीबाग
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले (Raigarh District) के कोंकण क्षेत्र (Konkan) में स्थित अलीबाग (Alibaug), विशाल समुद्री तट पर बसा एक सुंदर और छोटा सा शहर है. शहर की भीड़भाड़ से दूर स्थित अलीबाग का मनमोहक नजारा कपल्स (Famous Destination For couples) को अपनी खींचता है. यहां आनेवाले पर्यटकों को गोवा में होने का सुखद एहसास मिलता है. तीन ओर से समुद्र से घिरे अलीबाग में समुद्र के बीच शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj) द्वारा तैयार करवाया गया ऐतिहासिक किला मौजूद है. इसके अलावा यहां देखने लायक कई ऐसी चीजें है जिसका आनंद कपल्स एक-दूसरे के साथ ले सकते हैं. यह भी पढ़ें: रोमांटिक वेकेशन के लिए मशरहूर हैं ये डेस्टिनेशन, इन खूबसूरत जगहों पर अपने पार्टनर के साथ घूमने जरूर जाएं
शिवाजी महाराज से जुड़ी है इसकी पहचान
अलीबाग में छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा बनवाया गया कोलबा किला भी मौजूद है जो पर्यटकों को खासा आकर्षित करता है. दरअसल, अलीबाग की पहचान शिवाजी महाराज से जुड़ी हुई है. इतिहासकारों की मानें तो शिवाजी महाराज ने इस जगह का नाम तालुका रखा था और अलीबाग को उनके शासन काल में शोहरत व नाम मिला था. सुंदर समुद्री तटों से घिरा होने की वजह से ज्यादातर कपल्स यहां सुकून भरे पल बिताने के लिए आते हैं.
सुहाना रहता है अलीबाग का मौसम
अलीबाग का नजारा न सिर्फ देखने में ही मनमोहक नजर आता है, बल्कि यहां की साफ-सफाई का भी खासा ख्याल रखा जाता है. यहां का मौसम सालभर सुहाना रहता है. यहां का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस होता है और यहां आनेवाले लोगों को बहुत अधिक गर्मी का सामना नहीं करना पड़ता है. अलीबाग की खासियत यह है कि यहां के तट पर कई जगहों पर काली मिट्टी पाई जाती है तो कई जगहों पर बिल्कुल सफेद रंग की रेत नजर आती है. यह भी पढ़ें: समर वेकेशन में करें भारत के इन कूल जगहों की सैर, 10 हजार से भी कम खर्च में परिवार के साथ छुट्टियों को बनाएं यादगार
इसे कहा जाता है महाराष्ट्र का गोवा
अलीबाग तीन ओर से समुद्री तटों से घिरा हुआ है इसलिए इसे महाराष्ट्र का गोवा भी कहा जाता है. यहां पर समुद्र की मदमस्त लहरों के बीच आप अपने पार्टनर के साथ अपने सुकून भरे लम्हों को रोमांटिक और यादगार बना सकते हैं. समुद्री तट के अलावा, किहिम बीच, अक्षई बीच, वर्सीली बीच, मांडवा बीच की खूबसूरती देखते ही बनती है. इसके साथ ही यहां स्थित कोलबा, खांदेरी, मुरुड जंजीरा, कोरलाई जैसे ऐतिहासिक किले पर्यटकों को अपने इतिहास से रूबरू कराते हैं.