
गर्मियों का मौसम (Summer Season) दस्तक दे चुका है और गर्मियों की छुट्टियों (Summer Vacation) में अक्सर लोग अपने परिवार के साथ शहर की भीड़भाड़ से दूर जाकर सुकून भरे पल बिताने की तैयारियां कर रहे हैं. कई लोग गर्मी की छुट्टियों में अपने गांव का रुख करते हैं, तो कई लोग किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन (Beautiful Destination) पर फैमिली के साथ वेकेशन प्लान करते हैं. रोजाना की भागदौड़, टेंशन और अनचाहे तनाव से छुटाकारा पाने के लिए बहुत से लोग छुट्टियों में किसी ठंडी-ठंडी जगह पर घूमने की ख्वाहिश तो रखते हैं, लेकिन बजट (Budget) की चिंता के चलते वो अपनी इच्छाओं को मन में ही दबा लेते हैं.
अगर आप गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती गर्मी में कूल-कूल जगहों (Cool Places) की सैर कम बजट में करना चाहते हैं तो यह मुमकिन है. चलिए जानते हैं भारत की ऐसी ही 5 ठंडी जगहें जहां आप 10 हजार से भी कम खर्च में परिवार के साथ वेकेशन को एन्जॉय कर सकते हैं.
1- पंचमढ़ी, मध्य प्रदेश
अगर आप भीषण गर्मी में कूल-कूल वॉटरफॉल देखना चाहते हैं तो गर्मियों में मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी में छुट्टियां बिताने का प्लान बना सकते हैं. यहां घूमने के लिए आपको अपनी जेब भी ज्यादा ढ़ीली नहीं करनी पड़ेगी. जी हां, यहां आपको 1000 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से अच्छा होटल मिल जाएगा. यहां घूमने के लिए आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं और खाने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे. परिवार के साथ आप 10 हजार से भी कम खर्च में अपनी छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं. यह भी पढ़ें: गर्मी की छुट्टियों में कर रहे हैं घूमने की प्लानिंग, तो जरूर करें इन मशहूर जगहों की सैर

2- नैनीताल, उत्तराखंड
देवभूमि उत्तराखंड स्थित नैनीताल को झीलों का शहर कहा जाता है. अगर आप गर्मियों में ठंडक का एहसास पाना चाहते हैं तो झीलों की नगरी नैनाताल में वेकेशन प्लान कर सकते हैं. यहां घूमने, रहने और खाने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे. यहां की खूबसूरत वादियों और झीलों के बीच अपने परिवार के साथ नैनीताल में छुट्टियां बिताकर आप अपने समर वेकेशन को यादगार बना सकते हैं.

3- ऋषिकेश, उत्तराखंड
अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं और इस वेकेशन आप ऐसी ही किसी जगह की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए देवभूमि उत्तराखंड स्थित ऋषिकेश एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. अगर आप 10 हजार से भी कम बजट में अपने परिवार के साथ ऋषिकेश में सैर का आनंद उठाना चाहते हैं तो यह मुमकिन है. यहां आपको ठहरने के लिए कम खर्च में धर्मशालाएं मिल जाएंगी. यहां कम बजट में आप खाने-पीने के अलावा राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और ट्रेकिंग का भरपूर आनंद उठा सकते हैं.

4- शिमला, हिमाचल प्रदेश
गर्मियों में अगर आप फैमिली ट्रिप प्लान कर रहे हैं और वो भी अपने बजट को ध्यान में रखते हुए तो हिमाचल प्रदेश स्थित शिमला और कुफरी आपका इंतजार कर रहा है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और सुहावना मौसम गर्मियों में भी सुकून पहुंचाता है. यहां आप 10 �india-in-summer-vacation-with-family-183367.html&t=%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A4%B0+%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%87%E0%A4%B6%E0%A4%A8+%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82+%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82+%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%87%E0%A4%A8+%E0%A4%95%E0%A5%82%E0%A4%B2+%E0%A4%9C%E0%A4%97%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82+%E0%A4%95%E0%A5%80+%E0%A4%B8%E0%A5%88%E0%A4%B0%2C+10+%E0%A4%B9%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%B0+%E0%A4%B8%E0%A5%87+%E0%A4%AD%E0%A5%80+%E0%A4%95%E0%A4%AE+%E0%A4%96%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9A+%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82+%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B0+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A5+%E0%A4%9B%E0%A5%81%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82+%E0%A4%95%E0%A5%8B+%E0%A4%AC%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%8F%E0%A4%82+%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%BE%E0%A4%B0', 900, 500);" href="javascript:void(0);" title="Share on Facebook">