जन्नत से कम नहीं हैं भारत के ये 5 खूबसूरत गांव, इनकी सुंदरता देख आप भी जाना चाहेंगे बार-बार

भारत के ये गांव इतने खूबसूरत हैं कि ये अपनी सुंदरता से बड़े-बड़े पर्यटन स्थलों को मात दे सकते हैं. ऐसे में अगर आप शहर की भीड़ से दूर एकांत में सुकून और शांति से अपनी छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो इन गांवों का रूख जरूर करें.

भारत के खूबसूरत गांव (Photo Credits: Facebook)

शहर की भीड़ और भागदौड़ भरी जिंदगी (Busy Life of City) से छोटा सा ब्रेक लेकर अक्सर ऐसी जगह पर जाने का दिल करता है, जहां सुकून और शांति का एहसास हो. शहर से दूर प्रकृति की गोद में चैन की सांस लेकर जैसे सारी थकान मिट जाती है और तनाव गायब हो जाता है. आमतौर पर लोग अपने बिजी लाइफस्टाइल से कुछ दिनों का ब्रेक लेकर अपने गांवों (Villages) का रूख करते हैं, पर जब भी गांवों का जिक्र आता है तो जहन में कच्चे मकान, टूटी सड़कें, खेत-खलिहान और गंदगी की तस्वीरें उभरकर आती हैं. हालांकि बदलते वक्त के साथ-साथ गावों की तस्वीर भी बदल रही है.

आज हम आपको भारत के ऐसे पांच खूबसूरत गांवों (Beautiful Indian Villages) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी खूबसूरती जन्नत (Heaven) में होने का एहसास दिलाती है. इनकी प्राकृतिक सुंदरता देख बार-बार इन गांवों में सुकून भरे लम्हों को परिवार के साथ बिताने का मन करेगा.

1- चितकुल (हिमाचल प्रदेश)

हिमाचल प्रदेश भारत का एक ऐसा राज्य है जिसे देखकर लगता है कि कुदरत इस पर पूरी तरह से मेहरबान है. अगर आप किसी छोटे से गांव में कुछ दिन सुकून से जीना चाहते हैं तो हिमाचल प्रदेश का चितकुल गांव आपका इंतजार कर रहा है. इस गांव की खूबसूरती जन्नत से कम नहीं है, शायद यही वजह है कि जो भी एक बार इस गांव का दीदार कर लेता है उसका मन बार-बार वहां जाने का करता है. यह भी पढ़ें: गर्मियों में पाटर्नर के साथ है रोमांटिक डेट की प्लानिंग, तो इन जगहों पर साथ बिताएं सुकून भरे पल

चितकुल, हिमाचल प्रदेश (Photo Credits: Facebook)

2- कल्प (उत्तराखंड)

देवभूमि उत्तराखंड शहर की भीड़भाड़ से दूर प्रकृति की गोद में होने का एहसास दिलाता है, लेकिन यहां स्थित कल्प गांव जन्नत की तरह खूबसूरत है. शहर की आबो हवा से दूर स्थित इस गांव की सुंदरता लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. यहां पहुंचने के बाद तन और मन को बहुत की सुकून मिलता है.

कल्प, उत्तराखंड (Photo Credits: Facebook)

3- जुलूक (सिक्किम)

सिक्किम में प्रकृति की खूबसूरत वादियों और ऊंची पहाड़ियों पर बसा जुलूक गांव इतना मनमोहक है कि यहां से आप वापस जाना ही नहीं चाहेंगे. हालांकि ऊंची पहाड़ियों पर स्थित होने की वजह से यहां पहुंचना थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन यहां पहुंचने के बाद जो नजारा दिखाई देता है वो सारी थकान पल भर में गायब कर देता है.

जुलूक, सिक्किम (Photo Credits: Facebook)

4- माजुली (असम)

असम स्थित माजुली विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप है. ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित यह गांव किसी जादुई करिश्मे से कम नहीं है. इसकी सुंदरता लोगों को इस कदर मोहित करती है कि लोग सबकुछ भुलाकर बस इस गांव की प्राकृतिक सुंदरता में खो जाते हैं. माजुली जाने के लिए जोरहाट सबसे करीबी हवाई अड्डा है, जो माजुली से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर है. यह भी पढ़ें: मई-जून की चिलचिलाती गर्मी में कर रहे हैं घूमने की प्लानिंग तो न भूलें इन चीजों को साथ ले जाना

माजुली, असम (Photo Credits: Facebook)

5- इडुक्की (केरल)

दक्षिण भारत के केरल में इडुक्की नाम का गांव अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण से आपको कायल कर देगा. यह गांव पश्चिमी घाट की सबसे ऊंची पहाड़ी पर बसा है जो हरे-भरे पहाड़ों से घिरा हुआ है. प्रकृति प्रेमियों के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. अगर आप किसी छोटे खूबसूरत गांव में कुछ दिन बिताना चाहते हैं तो इडुक्की जरूर जाएं.

इडुक्की, केरल (Photo Credits: Facebook)

गौरतलब है कि भारत के ये गांव इतने खूबसूरत हैं कि ये अपनी सुंदरता से बड़े-बड़े पर्यटन स्थलों को मात दे सकते हैं. ऐसे में अगर आप शहर की भीड़ से दूर एकांत में सुकून और शांति से अपनी छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो इन गांवों का रूख जरूर करें.

Share Now

\