Sawan Teesra Somwar 2024: सावन का तीसरे सोमवार पर सभी शिव मंदिरों में भक्त दिखाई दे रहे है. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से लेकर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों की कतार लगी हुई है. मंदिरों में शिवलिंग की पूजा की जा रही है और दूध से जलाभिषेक किया जा रहा है.
सावन का महिना भगवान शिव से जुड़ा हुआ है, ये महिना भगवान शिव को बहुत प्यारा है. इस पूरे महीने में शिवजी की और माता पार्वती की पूजा -अर्चना की जाती है.सोमवार के दिन किया गया शिव पूजन महादेव की कृपा भक्तों के जीवन में लेकर आता है. इस दिन की पूजा में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और शिव पूजन को विशेष रूप से फलदायी माना जाता है. ये भी पढ़े :Sawan Second Somwar: सावन का दूसरा सोमवार आज, देशभर के मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी बड़ी भीड़, देखें वीडियो
देखें वीडियो :
#WATCH | Gujarat: Devotees offer prayers at Parmeshwar Mahadev temple in Ahmedabad, on the third Monday of 'Sawan' month. pic.twitter.com/LSBAPUa6G7
— ANI (@ANI) August 5, 2024
#WATCH Varanasi, Uttar Pradesh: Prayers being offered at Kashi Vishwanath Temple on the third Monday of the month of Sawan.
(Source: PRO Kashi Vishwanath Temple) pic.twitter.com/zSxlpmlflw
— ANI (@ANI) August 5, 2024
#WATCH | MP: Prayers being offered at Mahakaleshwar temple in Ujjain, on the third Monday of 'Sawan' month. pic.twitter.com/2P1aBc7oR3
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 4, 2024
#WATCH | MP: Prayers being offered at Mahakaleshwar temple in Ujjain, on the third Monday of 'Sawan' month. pic.twitter.com/8SknkQgjfO
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 5, 2024
ऐसी मान्यता है कि जो भी कोई व्यक्ति विधिवत रूप से सावन सोमवार के दिन पूजा-अर्चना करता है और भगवान शिव का अभिषेक करता है, उसके सौभाग्य में वृद्धि होती है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
वैसे तो शिवजी के मंदिरों में साल भर भक्तों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन सावन के महीनें का माहौल कुछ और ही होता है. लोग सुबह-सुबह मंदिर पहुंचते है और पूजा अर्चना करते है.शिव जी का प्रिय महीना सावन भोलेनाथ के भक्तों के लिए बहुत खास होता है. इस पूरे माह भक्त शिव जी की भक्ति में डूबे होते हैं. सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार व्रत का विशेष महत्व होता है. यह व्रत लड़कियों व महिलाओं के बीच काफी महत्त्व का है.