सेक्स के दौरान प्रोटेक्शन बहुत जरुरी है. इससे अनचाही बीमारियों से बचा जा सकता है. जो लोग फैमिली प्लानिंग नहीं करना चाहते हैं उनके लिए तो कंडोम बहुत जरुरी है लेकिन सही साइज और फिटिंग न होने की वजह से महिलाएं प्रेग्नेंट हो जाती है. ढीले- ढाले कंडोम की वजह से सेक्स एन्जॉय भी नहीं कर पाते हैं. जिसकी वजह से कपल के बीच तनाव बना रहता है. बड़े साइज के कंडोम के निकलने का खतरा बना रहता है और सेक्स से ध्यान भी भटक जाता है. वहीं कंडोम का ज्यादा छोटा होना भी ठीक नहीं होता है, इससे इसके फटने के चांसेस बहुत बढ़ जाते हैं. अगर आप सभी कंडोम को लेकर इसी परेशानी से गुजर रहे हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कि आप अपने लिए सही कंडोम का चुनाव कैसे कर सकते हैं?
साइज का रखें ध्यान: कंडोम अलग अलग साइज के आते हैं, इस बात का ध्यान रखें की एक ही साइज का कंडोम सभी को फिट नहीं आ सकते. मार्केट में स्मॉल, मीडियम, लॉन्ग और
स्लिम साइज के कंडोम उपलब्ध हैं. इसलिए अलग- अलग वेरायटी के कंडोम का इस्तेमाल कर अपनेकंडोम के साइज का पता लगाएं. ताकि आपको परफेक्ट साइज का कंडोम मिल
सके.
यह भी पढ़ें: बिना कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों के उठाएं सेक्स का आनंद, अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए आजमाएं ये उपाय
कंडोम का मटेरियल: मार्केट में अलग-अलग प्रकार के सैकड़ों कंडोम उपलब्ध है. कंडोम में महंगेऔर ससे का फर्क करने से पहले ये देख लें की उसका मटेरियल कौन सा है? कंडोम
खरीदना इतना आसान काम नहीं है. मार्केट में लैंबस्किन, सिलिकॉन, पॉलियथेरेन और लेटेक्स के कंडोम मिलते हैं. कंडोम खरीदने से पेहले ध्यान रखें कि कहीं इनमें से किसी प्रकार के कंडोम से आपको या आपके पार्टनर को एलर्जी तो नहीं है?
यह भी पढ़ें: सेक्स के दौरान पार्टनर को कंडोम का इस्तेमाल करने से क्यों रोकती हैं महिलाएं, जानिए इसके 5 कारण
मार्केट में तरह-तरह के साइज का कंडोम मिलता है। इंटरनेट में पेनिस का साइज नापने के लिए टूल्स पाया जाता है जिसके मदद से सही साइज का पता लगाया जा सकता है और इस प्रॉबल्म को दूर किया जा सकता है. एक बार जब साइज का पता चल जाए तो जरूरी है कि आपको क्वालिटी का ध्यान भी रखना चाहिए जिससे सेक्स का प्लेज़र बना रहे.