सेक्स के दौरान पार्टनर को कंडोम इस्तेमाल करने से क्यों रोकती हैं महिलाएं, जानिए इसके 5 कारण
पार्टनर के साथ सुरक्षित यौन संबंध (Safe Sex) बनाने के लिए अधिकांश पुरुष सेक्स के दौरान कंडोम (Condom) का इस्तेमाल करते हैं. यहां तक कि टेलीविजन पर आए दिन अलग-अलग कंपनियों के कंडोम के विज्ञापन (Condom Ads) भी दिखाए जाते हैं. सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करना क्यो सुरक्षित माना जाता है, इसके लिए खुलकर प्रचार-प्रसार भी किया जाता है. दरअसल, कंडोम का इस्तेमाल अनचाही प्रेग्नेंसी (Unwanted Pregnancy), यौन संक्रमण (Sexually Transmitted Disease) और एचआईवी/एड्स (HIV/AIDS) जैसी जानलेवा बीमारी से बचाने में मदद करता है.
कंडोम को भले ही सेफ सेक्स के लिए सबसे अच्छा तरीका माना जाता है. बावजूद इसके कई बार पुरुष कंडोम का इस्तेमाल करने से बचते हैं, जबकि कुछ महिलाएं भी सेक्स के दौरान अपने पार्टनर को कंडोम का इस्तेमाल (condom use) करने से रोकती हैं. आखिर महिलाएं ऐसा क्यों करती हैं, चलिए जानते हैं इसके 5 कारण.
1- कंडोम के फट जाने का डर
पति-पत्नी अनचाहे गर्भ से बचने के लिए सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार कंडोम फट जाता है जिससे महिलाओं को प्रेग्नेंसी का डर सताने लगता है. इस स्थिति से बचने के लिए महिलाएं कंडोम की जगह गर्भ निरोधक का इस्तेमाल करना बेहतर समझती हैं, इसलिए वो अपने पार्टनर को सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करने से रोकती हैं. यह भी पढ़ें: सेक्स से एलर्जी की तरफ इशारा करते हैं ये 5 संकेत, कहीं आप इसके शिकार हो नहीं
2- अलग एक्सपीरियंस की चाह
लगभग हर कपल का सेक्स का अपना एक अलग अनुभव होता है. कुछ लोग आरामदायक सेक्स करना पसंद करते हैं तो कुछ लोगों को वाइल्ड सेक्स करने में बेहद मजा आता है. ऐसे में सेक्स के दौरान अलग एक्सपीरियंस की चाह रखने वाली महिलाओं को कंडोम के कारण परेशानी होती है वो कंडोम के कारण सेक्स को अच्छी तरह से एन्जॉय नहीं कर पाती हैं.
3- कंडोम के गंध से परेशानी
आजकल मार्केट में अलग-अलग फ्लेवर और खुशबू वाले कंडोम उपलब्ध हैं, लेकिन कई महिलाओं को कंडोम का गंध पसंद नहीं आता है. कई महिलाएं गंध के प्रति ज्यादा सेंसेटिव होती हैं और यह गंध उनके सेक्स हार्मोन में बाधा पहुंचाती है. कई बार गंध के चलते महिलाएं अपने पार्टनर को कंडोम का इस्तेमाल करने से रोकती हैं.
4- लेटेक्स से एलर्जी की समस्या
मार्केट में मिलने वाले कंडोम लेटेक्स से बने होते हैं, लेकिन कई महिलाओं को लेटेक्स से एलर्जी होती है. अगर पार्टनर लेटेक्स वाला कंडोम पहनकर उनके साथ सेक्स करता है तो महिला के प्राइवेट पार्ट में खुजली, ड्राइनेस जैसी एलर्जी हो सकती है. ऐसे में एलर्जी की समस्या से बचने के लिए कई महिलाएं सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करने से पार्टनर को रोकती हैं.
5- ऑर्गेज्म तक पहुंचने की चाह
कई कपल्स जब कंडोम पहनकर सेक्स करते हैं तो उन्हें ऑर्गेज्म तक पहुंचने में अधिक समय लगता है. इसके साथ ही उन्हें कंडोम पहनकर सेक्स करना असहज लगता है, जबकि कई महिलाएं भी ऑर्गेज्म यानी चरम सुख पाने की चाह में अपने पार्टनर को कंडोम इस्तेमाल करने से मना करती हैं. यह भी पढ़ें: बिना कंडोम ऐसे करें सेफ सेक्स, प्रेगनेंसी की नहीं होगी टेंशन
इसमें कोई दो राय नहीं है कि कंडोम अनचाही प्रेग्नेंसी और यौन संक्रमण को रोकने में मदद करता है, लेकिन कई महिलाओं और पुरुषों को कंडोम इस्तेमाल करना पंसद नहीं आता है. हालांकि कंडोम इस्तेमाल न करने की उनकी अपनी वजह हो सकती है.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके अलावा इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह कारगर होंगे या नहीं इसका भी हम कोई दावा नहीं करते हैं.