शादी में शारीरिक संबंध बनाने से भी ज्यादा अहम है ये 5 चीजें
प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credit: Wikimedia Commons)

शादी सिर्फ दो लोगों के बीच नहीं बल्कि दो परिवारों में होती है. शादी के बाद लड़का, लड़की दोनों की फॅमिली एक दूसरे से जुड़ जाती है. शादी की एक्साईटमेंट में लड़का, लड़की सिर्फ एक दूसरे को ही जानने में रह जाते हैं. दोनों इस बात से अनजान रह जाते हैं की वो सिर्फ एक दूसरे से नहीं बल्कि एक दूसरे के परिवारों से भी जुड़ गए हैं. शादी का मतलब सिर्फ सेक्स ही नहीं है, सेक्स के अलावा और भी कई चीजें है जो बहुत जरुरी हैं. अपने ससुराल वालों के साथ रिश्ता कैसे मजबूत बनाया जाए आइए हम आपको बताते हैं. शादी के बाद लड़का, लड़की दोनों की जिंदगी में सास, ससुर का बहुत ही अहम रोल होता है और वो भी अपने बहु- बेटे की जिंदगी का हिस्सा बनना चाहते हैं. लेकिन आज कल की जनरेशन इसे दखल अंदाजी मानते हैं. ऐसे में आपको चीजों को सही तरीके से समझने की जरुरत है. वो क्या बोलना चाह रहे हैं उस बात की गहराई को समझे, उसे गलत तरीके से न लें. ऐसा करने से रिश्तों में खटास नहीं आएगी.

इसके अलावा घर के बड़े-बूढ़ों को भी समझदारी से काम लेना चाहिए. नए जमाने के अनुसार सोचना चाहिए. शादी हुए कुछ महीने हुए नहीं के सवाल करने लग जाते हैं 'बच्चे कब कर रहे हो ? उन्हें ये बात समझनी चाहिए कि बच्चे पैदा करना और न करना ये फैसला सिर्फ पति- पत्नी पर निर्भर करता है.

यह भी पढ़ें : इस सेक्स पोजीशन में महिलाओं को आता है सबसे ज्यादा मजा

शादी दो अलग-अलग इंसान और परिवार के बीच होती है. इसलिए उनके खाने की पसंद भी बहुत अलग होती है. अगर आप शाकाहारी हैं तो आपकों एक ही टेबल पर बैठकर उनके साथ खाना पड़ेगा. ऐसा करना पड़ता है ताकि दूसरों की भावनाओं को ठेस न पहुंचे.

भारत में अलग-अलग धर्मों के लोग रहते हैं और उनके धार्मिक विचार भी अलग होते हैं. यहां तक कि एक धर्म के लोगों के विचार भी अलग-अलग होते हैं. अगर आपके पार्टनर के धार्मिक विचार और विश्वास आपसे बिल्कुल अलग है, तो परेशान न हों. अपने और उसके विचारों को प्रिवेसी दें. अपनी सोच को अपने पार्टनर पर थोपने की कोशिश न करें.

फालतू में घर के बड़ों से न उलझें उनकी बातों को समझने की कोशिश करें क्योंकि उनकी सोच पुरानी हो सकती है लेकिन गलत नहीं.