सेक्स को लेकर ये पांच बातें हैं सबसे बड़ा झूठ, जानने के बाद पुरुषों की टेंशन हो जाएगी खत्म
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सेक्स को लेकर आज भी हमारे समाज में खुलकर बात नहीं की जाती है. जो लोग इस बारे में बात करना भी चाहते है उन्हें असभ्य और अश्लील कहकर उनकी आवाज को दबा दी जाती है. जबकि सेक्स एक ऐसा विषय जिसके बारे ज्यादा खुलकर बात होनी चाहिए. बात करने से ही सेक्स से जुड़ी परेशानियों का हल होता है. ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके अंदर सेक्स को लेकर कई गलत धारणाएं हैं और उन धारणाओं को महिला और पुरुष दोनों सही मान बैठे हैं. पुरुष हमेशा अपने लिंग की लम्बाई और आकार को लेकर परेशान रहते हैं. उन्हें लगता है कि बड़ा लिंग सेक्स में ज्यादा उत्तेजना देता है और महिलाओं को जल्दी संतुष्ट करता है. इस बात को महिलाएं भी सच मानती है. उन्हें लंबे लिंग वाले पुरुष आकर्षक लगते हैं. जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं. प्रक्रति ने दुनिया के सभी पुरुषों का लिंग एक ही आकार का बनाया है. इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा लार्ज और स्माल नहीं होता. आज हम आपको सेक्स से जुड़ी कुछ ऐसी धारणाएं बताएंगे जो बिलकुल गलत हैं.

यह भी पढ़ें: सेक्स में पति नहीं लेता है इंटरेस्ट तो अपनाएं ये 5 टिप्स और बेड में बढ़ाएं प्यार! 

लिंग का साइज: ज्यादातर महिलाओं और पुरुषों को लगता है कि उनके पीनिस का साइज सीधा उनके सेक्शुअल लव मेकिंग स्किल पर पड़ता है. पोर्न फिल्मों में पोर्न स्टार की लंबी पीनिस देखकर पुरुषों में इन्सेक्योरिटी आ जाती है. जबकी हकीकत यह है कि वजाइना के सिर्फ 4 सेंटीमीटर हिस्से में सेंसरी नर्वस होते हैं जिससे उत्तेजना और ऑर्गैज्म फील होता है. लिहाजा सेक्स में बड़ा है तो बेहतर है ये लॉजिक काम नहीं करता.

इरेक्शन न होने का कारण आकर्षण नहीं: बहुत सी महिलाओं को ये गलतफहमी रहती है कि उन्हें देखकर अगर उनके पार्टनर उत्तेजित नहीं होते हैं. इसका मतलब वे अब पहले की तरह अपने आपको अट्रैक्टिव नहीं मानती हैं. कई बार इरेक्शन न होने की समस्या फिजियोलॉजिकल, साइकोलॉजिकल या बायोलॉजिकल कारणों से भी हो सकती है और इसका दूसरे पार्टनर से कोई संबंध नहीं होता.

एक साथ कलैमैक्स: बहुत से लोगों को लगता है कि जो कपल सेक्स के दौरान एक्स साथ क्लाइमैक्स तक नहीं पहुंचते हैं उनकी सेक्स लाइफ अच्छी नहीं होती है. बहुत से कपल्स का रिश्ता सिर्फ इस वजह से बिगड़ने लगता है क्योंकि दोनों पार्टनर साथ में ऑर्गैज्म या क्लाइमैक्स फील नहीं करते. ये सब सिर्फ पोर्न फिल्मों में देखने को मिलता है. असल जिंदगी में ऐसा कुछ भी नहीं होता है.

यह भी पढ़ें: Sex Tips: सेक्स के दौरान पुरुष करें ये काम, आपकी महिला पार्टनर हो जाएगी खुश

शराब पीने के बाद सेक्स: बहुत से लोगों में ये धारणाएं हैं कि शराब पीने के बाद सेक्स में बहुत मजा आता हैं क्योंकि ये उज्जेतिज करने का काम करता है. जबकि हकीकत यह है कि बहुत ज्यादा ऐल्कॉहॉल के सेवन से मेल सेक्स हॉर्मोन टेस्टोस्टेरॉन का उत्पादन घट जाता है जिससे सेक्स के प्रति कामेच्छा घटने लगती है.

अगर आप ऊपर दी गई धारणाओं का शिकार हो गए हैं और लिंग का आकार बढ़ाने के लिए दवाइयों का सेवन कर रहे हैं तो ऐसा न करें. गलत धारणाओं पर ध्यान न दें, अपनी सेक्स लाइफ को खुलकर एन्जॉय करें.