किचन में मौजूद ये 5 चीजें बताएंगी आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं, जानें कैसे करें इनका इस्तेमाल ?
अगर आप बिना किसी उपकरण की मदद लिए प्राकृतिक तरीके से इसका पता लगाना चाहती हैं तो यह बेहद आसान है. आपके किचन में कई ऐसी चीजें मौजूद हैं जिनकी मदद से आप अपनी प्रेग्नेंसी का पता घर बैठे बहुत ही आसानी से लगा सकती हैं.
किसी भी महिला (women) के लिए मां बनना उसके जीवन का सबसे सुखद एहसास होता है, यही वजह है कि जिस दिन महिला को उसके प्रेग्नेंट (Pregnant) होने की खबर लगती है, उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता. दरअसल, गर्भावस्था के शुरुआती दो हफ्तों में यह तय कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है कि महिला गर्भवती है या नहीं. हालांकि पीरियड्स मिस होने पर आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं इसका पता लगाने के लिए बाजार में कई तरह के उपकरण (Kit) और विकल्प मौजूद हैं, लेकिन अगर आप बिना किसी उपकरण की मदद लिए प्राकृतिक तरीके (Natural Way) से इसका पता लगाना चाहती हैं तो यह बेहद आसान है.
आपके किचन (Kitchen) में कई ऐसी चीजें मौजूद हैं जिनकी मदद से आप अपनी प्रेग्नेंसी का पता घर बैठे बहुत ही आसानी से लगा सकती हैं. चलिए जानते हैं आखिर कौन सी हैं वो चीजें और प्रेग्नेंसी का पता लगाने के लिए इनका इस्तेमाल कैसे किया जाता है.
1- चीनी
चीनी हर घर के किचन में मौजूद एक महत्वपूर्ण चीज है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि चीनी की मदद से आप इस बात का पता लगा सकती है कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं. एक बर्तन में थोड़ी सी चीनी लें, फिर इसमें सुबह की पहली यूरिन मिलाएं. अगर शक्कर घुलने की बजाय गुच्छों की तरह जम जाती है तो इसका मतलब है कि आप प्रेग्नेंट हैं. यह भी पढ़ें: भारत के इस राज्य से सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े, नौ महीने में गर्भवती हुईं 20 हजार लड़कियां
2- विनेगर
विनेगर का इस्तेमाल सेहत के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन यह आपकी गर्भावस्था का हाल भी बता सकता है. इसके लिए एक बर्तन में सुबह की पहली यूरिन के साथ विनेगर मिला लें. अगर कुछ देर में विनेगर का रंग बदलने लगे तो समझ लीजिए कि आपके घर जल्द ही खुशियां आनेवाली हैं और आप मां बनने वाली हैं.
3- गेहूं और जौ
गेहूं और जौ से भी इस बात का पता लगा सकती हैं कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं. इसके लिए एक बर्तन में गेहूं और जौ का पाउडर बनाकर उसमें अपना यूरिन डाल दें. अगर इस मिश्रण में एक दिन बाद अंकुर निकल आते हैं तो समझ जाइए कि आपके घर किलकारी गूंजने वाली है.
4- साबुन
आप गर्भवती हैं या नहीं इसका पता आप साबुन से भी लगा सकती हैं. इसके लिए एक बर्तन में अपना सुबह का पहला यूरिन डालें. ऐसा करने के बाद अगर साबुन में झाग या बुलबुले आने लगे तो समझ जाइए कि आपका टेस्ट पॉजीटीव है और आप मां बनने वाली हैं. यह भी पढ़ें: सरोगेसी के लिए गरीब महिलाओं को बनाया जा रहा है शिकार, तो सेलिब्रिटीज के लिए बना शौक
5- टूथपेस्ट
जिस टूथपेस्ट से आप रोजाना अपने दांतों को चमकाती हैं, उसकी मदद से भी आप अपनी गर्भावस्था का हाल जान सकती हैं. इसके लिए एक बर्तन में थोड़ा टूथपेस्ट लें और उसमें अपना यूरिन मिलाएं. अगर कुछ देर बाद टूथपेस्ट झागदार दिखने लगे और वह नीले रंग का हो जाए तो इसका मतलब है कि आप प्रेग्नेंट हैं.
गौरतलब है कि किचन में मौजूद इन चीजों की मदद से आप प्राकृतिक तरीके से यह जान सकती हैं कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं, लेकिन यहां बताए गए प्राकृतिक उपायों पर पूरी तरह से भरोसा न करें और गर्भावस्था की सही तसल्ली के लिए डॉक्टर से संपर्क जरूर करें.