प्यार भरे रिश्ते में जहर घोलती हैं पार्टनर की ये 5 आदतें, इन्हें बदलने में ही है भलाई
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Instagram)

किसी भी रिश्ते की नींव भरोसे (Trust) पर ही कायम होती है और अगर यही भरोसा रिश्ते से गायब होने लगे तो उसका अंत होना निश्चित है. खासकर प्यार भरे रिलेशनशिप (Relationship) में पार्टनर्स (Partners) का एक-दूसरे पर भरोसा होना बेहद जरूरी है. यही भरोसा उनके रिश्ते को मजबूती देकर उसे हमेशा जीवंत बनाए रखने में मदद करता है. हालांकि कई बार किसी न किसी वजह से रिश्ते में कड़वाहट घुलने लगती है, लेकिन महिला और पुरुष पार्टनर (Male and Female Partner) की कुछ आदतें (Habits) भी रिश्ते को तबाह करने के लिए काफी है.

कभी-कभी हम अपने रिलेशनशिप में कई ऐसे काम कर जाते हैं जो पार्टनर को धोखा देने से भी ज्यादा तकलीफ पहुंचाते हैं. चलिए जानते हैं ऐसी ही पांच आदतें जो प्यार भरे रिश्ते में जहर घोलने का काम करती हैं और बेवफाई से भी ज्यादा तकलीफ पहुंचाती हैं.

1- झूठ बोलना

आजकल हर कोई किसी न किसी बात को छुपाने के लिए झूठ का सहारा लेता है, लेकिन झूठ तो आखिर झूठ होता है, जिसका एक ना एक दिन पर्दाफाश हो ही जाता है. खासकर रिलेशनशिप में झूठ बोलना रिश्ते के लिए घातक सिद्ध हो सकता है. अपने प्यार भरे रिश्ते को बचाए रखने के लिए महिला और पुरुष दोनों को एक-दूसरे से झूठ बोलने से बचना चाहिए. यह भी पढ़ें: पति-पत्नी की नौकरी उनके रिश्ते पर न हो जाए हावी, वर्किंग कपल्स ऐसे बनाएं अपनी मैरिड लाइफ को खुशहाल

2- स्वार्थी बन जाना

जिस रिश्ते में स्वार्थ आ जाता है उस रिश्ते की उम्र ज्यादा नहीं होती है. अगर स्त्री या पुरुष में से कोई एक भी सिर्फ अपने बारे में सोचता है तो इससे रिश्ते पर बुरा असर पड़ सकता है. अगर आप रिलेशनशिप में सिर्फ अपनी खुशी, अपनी इच्छाओं का ख्याल रखते हैं और पार्टनर को नजरअंदाज करते हैं तो इससे आपका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच सकता है.

3- भरोसे की कमी

रिलेशनशिप में अक्सर देखा जाता है कि एक पार्टनर अपने दूसरे पार्टनर को लेकर इतना ज्यादा पोजेसिव हो जाता है कि उसकी हर हरकत को शक की निगाह से देखने लगता है. याद रखिए प्यार का रिश्ता तभी मजबूत हो सकता है जब महिला और पुरुष पार्टनर का एक-दूसरे पर अटूट विश्वास हो. कई बार रिलेशनशिप में एक पार्टनर को लगता है दूसरा पार्टनर कहीं उसे धोखा तो नहीं दे रहा है. इस तरह की भावनाएं आपके प्यार भरे रिश्ते में कड़वाहट घोल सकती है.

4- सम्मान न देना

एक रिश्ता तभी कामयाब हो सकता है, जब पति-पत्नी एक-दूसरे को सम्मान दें और भावनाओं की कद्र करें. कई बार देखा जाता है कि रिलेशनशिप में पुरुष पार्टनर अपनी महिला पार्टनर को सम्मान नहीं देते हैं और न ही उनकी बातों को एहमियत देते हैं. अगर आप भी कुछ ऐसा ही करते हैं तो आपकी ये आदत आपके पार्टनर के दिल को दुखा सकती है, इसलिए बेहतर होगा कि आप दोनों एक-दूसरे का सम्मान करें.

5- रूठ जाना

अक्सर यह सुनने या देखने में आता है कि रिलेशनशिप में छोटी सी बात को लेकर बड़ा झगड़ा हो जाता है. इस झगड़े के चलते पति-पत्नी एक-दूसरे से बात तक करना बंद कर देते हैं. हालांकि रूठना और मनाना एक हद तक ठीक लगता है, लेकिन अगर रूठना आपकी आदत में शुमार हो जाए तो संभल जाइए, क्योंकि यह आपके प्यार भरे रिश्ते के लिए ठीक नहीं है. यह भी पढ़ें: इन 5 वजहों से आ सकती है प्यार भरे रिश्ते में दरार, इन्हें अपने रिलेशनशिप पर न होने दें हावी

गौरतलब है कि हर रिश्ते में थोड़ी-बहुत परेशानियां आती हैं, जिनका हल समझदारी के साथ निकालना चाहिए. अगर इस तरह की कोई भी आदत आपके भीतर है तो उसे बदलने की कोशिश कीजिए, ताकि आपके प्यार भरे रिश्ते को आपकी ये आदतें नुकसान न पहुंचा सके.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके अलावा इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह कारगर से होंगे या नहीं इसका भी हम कोई दावा नहीं करते हैं.