रचा जा रहा विश्व का आठवां अजूबा! स्पेनिश आर्टिस्ट स्वनिर्मित होलोग्राम से करेंगी शादी! जानें वेडिंग-वेन्यू से आउटफिट तक विस्तृत जानकारी!
सुश्री फ्रैमिस की शादी कोई रोमांटिक कहानी नहीं हैं, बल्कि वह 'हाइब्रिड कपल' नामक अपने ही एक नए प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं, जिसमें वह एआई (Artificial Intelligence) के युग में प्यार, सेक्स और पहचान की सीमाओं के साथ एक नया प्रयोग करना चाहती हैं.
सुश्री फ्रैमिस की शादी कोई रोमांटिक कहानी नहीं हैं, बल्कि वह 'हाइब्रिड कपल' नामक अपने ही एक नए प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं, जिसमें वह एआई (Artificial Intelligence) के युग में प्यार, सेक्स और पहचान की सीमाओं के साथ एक नया प्रयोग करना चाहती हैं.
विश्व में एक और अजूबा, एक और चमत्कार होने जा रहा है, हां एक स्पेनिश महिला कलाकार एलीसिया फ्रैमिस कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) द्वारा उत्पन्न होलोग्राम से शादी करने जा रही हैं. दरअसल फ्रैमिस का भावी पति होलोग्राफिक तकनीक और मशीन लर्निंग से बनाई गई एक डिजिटल इकाई है. अगर फ्रेमिस यह विवाह रचा लेती हैं तो किसी भी AI जनरेटेड होलोग्राम से विवाह करने वाली वह विश्व की पहली महिला बन जाएंगी. गौरतलब है कि उन्होंने अपनी शादी के लिए वेन्यू भी बुक कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार उनकी शादी का यह समारोह रॉटरडैम के एक संग्रहालय में सम्पन्न होगा. स्वयं फ्रेमिस के अनुसार उनके पति का ना एलेक्स (ALex) है.
कौन है एलिसिया फ्रेमिस
एलिसिया फ्रेमिस एक स्पेनिश कलाकार हैं, जो एक समारोह में एलिक्स से विधिवत विवाह करने जा रही हैं. एलिक्स वस्तुतः एक AI R जनरेटेड होलोग्राम है. एलीसिया अपने वर्चुअल लाइफ पार्टनर एलिक्स की तारीफ भी की. उन्होंने हाइब्रिड कपल नाम से एक इंस्टाग्राम एकाउंट से अपने वर्चुअल पार्टनर (AI-जनरेटेड) की फोटो और वीडियो साझा किया है. AI जनरेटेड होलोग्राम से विवाह रचाते ही किसी AI जनरेटेड होलोग्राम से शादी करने वाली दुनिया की पहली महिला बन जाएंगी, हालांकि AI R पार्टनर इंसानों की तरह कविताओं, कला और गर्मजोशी तथा सेक्स की जरूरत को पूरा नहीं करती, लेकिन एलीसिया के अनुसार एलेक्स, केवल प्रोजेक्टेड इमेज नहीं है, यह सोफिस्टिकेटेड प्रोग्राम है, जो भावनाओं पर प्रतिक्रिया देने और सहानुभूति रखने में समर्थ है
क्यों कर रही हैं फ्रेमिस एलिक्स से विवाह?
एलिक्स से शादी की वजह बताते हुए एलिसिया का कहना है, -एलिक्स उनके हाइब्रिड कपल नामक एक नये प्रोजेक्ट का हिस्सा है. शादी की वजह बताते हुए उनका कहना था, जिस तरह हमारा मोबाइल ने हमारे जीवन की शून्यता से भर दिया है, हमारा होलोग्राम इसे आगे भी ले जा सकता है. उन्होंने उदाहरणस्वरूप बताया कि उनकी एक विधवा मित्र थीं, जो पति की मृत्यु के पश्चात अकेली रह गई थीं, उन्हें योग्य व्यक्ति नहीं मिल रहा था. आने वाले दिनों में ऐसे लोगों के लिए (AI) एक अच्छा विकल्प हो सकता है. फ्रेमिस के अनुसार उन्होंने यह होलोग्राम अपनी भावनात्मक जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया है. हालांकि वह अपने होलोग्राम साथी को थोड़ा जटिल और लॉजिस्टिक बताया है.
विवाह की तैयारी हुई पूरी!
इन दिनों फ्रेमिस अपने विवाह की तैयारी में मशगूल हैं. शादी के लिए ड्रेस डिजाइन कर रही हैं. यही नहीं उन्होंने शादी समारोह में आनेवाले अतिथियों के ड्रेस कोड भी फाइनल कर लिया है. प्राप्त सूत्रों के अनुसार फ्रैमिस और एलेक्स का विवाह इसी माह मई या जून 2024 में सम्पन्न होगा. जहां तक मैरिज वैन्यू की बात तो यह विवाह रॉटरडैम के डिपो बोइजमैन्स वान बेयुनिंगम संग्रहालय की छत पर सम्पन्न होगी.