Teachers Day 2018: शिक्षक दिवस पर इन खास Messages से करें अपने टीचर्स को विश
(Photo Credits: File Photo)

आगामी 5 सितंबर को पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जाएगा. गुरु शिष्य के इस दिन पर स्कूल-कॉलेजों में छात्रों द्वारा शिक्षकों के प्रति अपने-अपने तरीके से सम्मान प्रकट करने की प्रथा कई सालों से चली आ रही है. जीवन में गुरु की अहमियत कभी कम नहीं होती, इस बात को सभी जानते हैं. जिन्दगी के हर मोड़, हर शुरुवात पर हमें एक गुरु की आवश्यकता होती है, जो हमें मुकाम तक पहुंचा सके. शिक्षक दिवस भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया है.

शिक्षक दिवस के इस मौके पर आप भी अपने शिक्षकों को यह मैसेज भेज कर उन्हें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दें. इन मैसेजों के जरिए अपने दिल में उनके प्रति जो आपका प्यार और सम्मान है उसे जताइए. जीवन में आगे बढ़ने की सीख और हर मोड़ पर साथ देने के लिए उनका धन्यवाद कीजिए. यह भी पढ़ें-Teachers Day 2018: अगर आपका बजट है कम, तो आप इतने बजट में अपनी टीचर्स को कर सकतें हैं विश

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। 

गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥

(Photo Credits: File Photo)

"जों बनाएं हमें इंसान, और दे सही गलत की पहचान 

देश के उन निर्माताओं को, हम करें शत शत प्रणाम !”

(Photo Credits: File Photo)

"दिया ज्ञान का भण्डार मुझे, किया भविष्य के लिए तैयार मुझे,

जो किया आपने उस उपकार के लिए, नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए"

(Photo Credits: File Photo)

"शिक्षक हैं शिक्षा का सागर, शिक्षक बांटे ज्ञान बराबर ,

शिक्षक मंदिर जैसी पूजा, माता-पिता का नाम है दूजा"

(Photo Credits: File Photo)

"प्यासे को जैसे मिलता पानी,

शिक्षक है वही जिंदगानी"

(Photo Credits: File Photo)

"शिक्षक न देखे जात-पात, शिक्षक न करता पक्ष-पात,

निर्धन हो या हो धनवान, शिक्षक को सब एक समान"

(Photo Credits: File Photo)

"साक्षर हमें बनाते हैं,जीवन क्या है समझाते हैं,

जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं,

ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक गुरु कहलाते हैं"

(Photo Credits: File Photo)

शिक्षक का दर्जा समाज में सबसे पूजनीय रहा है. सही अर्थों में शिक्षक ही समाज के शिल्पकार है, जिनके हाथों में समाज का भविष्य होता है .