Slap Day 2022 Messages: फरवरी के महीने को अक्सर प्यार का महीना कहा जाता है, क्योंकि इसी महीने में वैलेंटाइन वीक आता है. 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के पहले कई दिन मनाये जाते हैं, जिसमें रोज डे से लेकर चॉकलेट डे मनाया जाता है. लेकिन, सिंगल लोगों के बारे में क्या? कपल को ही सारी मस्ती क्यों करनी चाहिए ? इसलिए सिंगल लोगों की राहत के लिए और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एंटी-वेलेंटाइन वीक (Anti-Valentine Week) मनाया जाता है. एंटी-वैलेंटाइन वीक के दौरान हर रोज अलग-अलग दिन मनाए जाते हैं. जिस तरह से प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन वीक का हर दिन खास होता है, उसी तरह से एंटी-वैलेंटाइन वीक का हर दिन उन लोगों के लिए खास होता है जो सिंगल हैं या फिर जिन्हें प्यार में धोखा मिला है. यह भी पढ़ें: Anti-Valentine Week 2022 List: स्लैप डे से लेकर ब्रेक-अप डे तक, देखें एंटी-वेलेंटाइन डेज की पूरी लिस्ट
एंटी-वेलेंटाइन वीक का पहला दिन स्लैप डे होता है. यह दिन वैलेंटाइन डे के ठीक बाद 15 फरवरी को मनाया जाता है. यह हमारे एक्स को एक जोरदार थप्पड़ मारने का समय है, लेकिन चेहरे पर नहीं. अपनी लाइफ में आगे बढ़कर. इस दिन स्लैप करके लोग धोखा देने वाले पार्टनर को सबक सिखाते हैं. इसके अलावा आप फनी अंदाज में भी इस दिन को अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं. इस अवसर पर आप इन फनी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस और कोट्स के जरिए पार्टनर और दोस्तों को हैप्पी स्लैप डे (Happy Slap Day) कह सकते हैं.
1-बीवी को थप्पड़ मार के पति बोला,
आदमी उसे ही मारता है जिसे प्यार करता है,
पत्नी अपने पति को दो थप्पड़ मार के बोली,
आप क्या समझते हैं कि मैं आपसे प्यार नहीं करती.
हैप्पी स्लैप डे
2- लड़का: प्यार करने से डरती हो?
लड़की: प्यार और इश्क से डर नहीं लगता है,
लड़का: फिर...?
लड़की: वैलेंटाइन वीक में इतने प्रपोज मिले हैं,
कि अब स्लैप डे से डर लगने लगा है...
हैप्पी स्लैप डे
3- जब आप हमसे रूठ जाओगे,
जब आप हमसे खफा हो जाओगे,
जब आप हमें भूल जाओगे,
तब ऐसा थप्पड़ मारूंगा कि भूल नहीं पाओगे.
हैप्पी स्लैप डे
4- सच्चा दोस्त वह है जो आपकी आंख में,
पहला आंसू देखे तो दूसरा आंसू पोंछ ले,
तीसरा आंसू रोक ले और चौथा आंसू देखे तो,
एक थप्पड़ मार के बोले ले अब खुल के रो...
हैप्पी स्लैप डे
5- लड़का: जान एक गिलास पानी दे दो,
लड़की: खुद उठ के पी लो,
लड़का: प्लीज दे दो ना,
लड़की: अब मांगा तो थप्पड़ मरूंगी,
लड़का: थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेते आना.
हैप्पी स्लैप डे
टी-वेलेंटाइन वीक उनके लिए है, जो सिंगल है या अपने पुराने रिश्ते से बाहर निकलना चाहते हैं या रोमांस के बीते पूरे वीक से खुद को डिटॉक्स करना चाहते हैं, उन्हें एंटी-वेलेंटाइन वीक की जरूरत होती है. जिन लोगों ने आपको ठेस पहुंचाई है या अतीत में आपका भरोसा तोड़ा है, उन्हें सबक सिखाने का दिन एक बेहतरीन मौका है.