Slap Day 2019: 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) का जश्न बहुत धूमधाम से मनाया गया और वैलेंटाइन डे बाद आज यानी 15 फरवरी से एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine's Week) की शुरुआत हो गई है. एंटी-वैलेंटाइन वीक 21 फरवरी तक मनाया जाएगा, जिसमें हर दिन अलग-अलग डे सेलिब्रेट किया जाता है. जिस तरह से प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन वीक काफी महत्वपूर्ण होता है, ठीक उसी तरह से एंटी-वैलेंटाइन वीक सिंगल और प्यार में धोखा खाए हुए लोगों के लिए बेहद खास माना जाता है. एंटी-वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी 15 फरवरी को स्लैप डे (Slap Day) मनाया जा रहा है.
आमतौर पर स्लैप डे को बुरा दिन माना जाता है और लोग इसे गंभीरता से लेते हैं. यह दिन उन लोगों को सबक सिखाने का भी होता है जो काफी समय से किसी का पीछा कर रहा हो या परेशान कर रहा होता है. हालांकि यह दिन हर किसी के लिए बुरा नहीं हो सकता है आप इस दिन को भी एन्जॉय कर सकते हैं.
1- स्लैप मारकर सिखाएं सबक
अगर आपको कोई काफी समय से परेशान कर रहा है और आप उसे सबक सीखाना चाहते हैं तो स्लैप डे आपके लिए बहुत अच्छा मौका साबित हो सकता है. इस दिन आप चाहें तो उसे स्लैप मारकर सबक सीखा सकते हैं और अपने दिल का गुबार निकाल सकते हैं, लेकिन अगर आप किसी को स्लैप नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें अपनी बातों से इस बात का एहसास दिलाएं कि उसने आपको परेशान करके कितना गलत किया है.
2- पार्टनर के साथ ऐसे करें सेलिब्रेट
अगर आप एंटी-वैलेंटाइन डे के पहले दिन स्लैप डे को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो यह जरूरी नहीं है कि किसी को गुस्से में ही थप्पड़ मारा जाए. आप इस दिन अपने पार्टनर को प्यार से थप्पड़ मारकर उसे स्लैप डे विश कर सकते हैं. प्यार से मारे गए स्लैप से वो ये समझ जाएंगे कि जिस तरह से आपने वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट किया, उसी तरह से एंटी-वैलेंटाइन वीक को सेलिब्रेट करना चाहते हैं.
3- दोस्तों के साथ मनाएं स्लैप डे
आमतौर पर लोगों में यही धारणा बनी हुई है कि स्लैप डे बुरा होता है, जब कोई इस दिन अपने दिल की भड़ास निकालता है, लेकिन इस दिन को मस्ती के साथ एन्जॉय भी किया जा सकता है. आप हंसी-मजाक में अपने दोस्तों के साथ इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं. इसे अगर आप मस्ती के साथ एन्जॉय करेंगे तो महसूस होगा कि स्लैप डे भी अच्छा होता है. यह भी पढ़ें: Anti-Valentine's Week 2019: 15 से 21 फरवरी तक मनाया जाएगा एंटी-वैलेंटाइन वीक, जानें इस सप्ताह में किस तारीख को मनाया जाएगा कौन सा डे?
4- एक्शन लेने का है सही दिन
अगर वैलेंटाइन वीक में किसी ने आपको परेशान किया है या बेवजह तंग किया है तो स्लैप डे उसके खिलाफ एक्शन लेने का बेहतरीन दिन है. आप स्लैप डे पर उसके खिलाफ एक्शन ले सकते हैं. इस दिन आप उसे स्लैप मारकर मजा चखा सकते हैं. इस दौरान आप उससे यह कह सकते हैं कि आपने उसके साथ वैलेंटाइन वीक नहीं मनाया तो क्या हुआ स्लैप डे तो मना ही सकते हैं.
5- स्लैप मारने का टास्क दें
अगर आप स्लैप डे को सही मायने में एन्जॉय करना चाहते हैं तो अपने दोस्तों के साथ इसे एक टास्क की तरह ले सकते हैं. इस दिन आप अपने दोस्तों को किसी अजनबी शख्स को स्लैप मारने का टास्क दे सकते हैं, लेकिन इसका मजा तभी आएगा जब यह सब मौज-मस्ती के दायरे में रहकर किया जाए. इस दिन को गुस्से की बजाय आप हंसी-खुशी से सेलिब्रेट कर सकते हैं.