शनिवार की सुबह ये 5 चीजें दिख जायें तो समझ लें कि शनिदेव की आप पर विशेष कृपा होने वाली है

शनिदेव के बारे में मान्यता है कि वह जिससे नाराज हो जायें तो उनके क्रोध से न कोई देवी बचा सकती हैं ना देवता. इसलिए हर कोई शनिवार के दिन भगवान शनि को प्रसन्न करने की कोशिश करता है. हांलाकि शनिदेव को प्रसन्न करना आसान नहीं है, परंतु प्रकृति में कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन पर अगर सुबह-सवेरे नजर पड़ जाये और हम उसे सकारात्मक नजरिये से लें तो शनिदेव अवश्य प्रसन्न होते हैं.

शनिदेव (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 19 मार्च: शनिदेव के बारे में मान्यता है कि वह जिससे नाराज हो जायें तो उनके क्रोध से न कोई देवी बचा सकती हैं ना देवता. इसलिए हर कोई शनिवार के दिन भगवान शनि को प्रसन्न करने की कोशिश करता है. हांलाकि शनिदेव को प्रसन्न करना आसान नहीं है, परंतु प्रकृति में कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन पर अगर सुबह-सवेरे नजर पड़ जाये और हम उसे सकारात्मक नजरिये से लें तो शनिदेव अवश्य प्रसन्न होते हैं. यहां हम ऐसी 5 चीजों की चर्चा करेंगे, जिसके बारे में ज्योतिषियों का भी मानना है कि सुबह सबेरे इन्हें देखने से शनि की विशेष कृपा बरसती है. बुरे ग्रह, बुरी शक्तियां दूर होती हैं, जीवन में सकारात्मकता आती है. आइये जानें ये 5 चीजें क्या हैं...

गरीब भिखारी या फकीर का दिखना:

शनिवार की सुबह उठते ही किसी गरीब, निर्धन या भिखारी का दिखना बहुत शुभ माना जाता है. अगर आप उन्हें कुछ पैसे या खाना दान करें तो शनिदेव बहुत प्रसन्न होते हैं. लेकिन भूलकर भी उनका अपमान करके उन्हें भगाएं नहीं, यह शनिदेव का निरादर करने जैसा होगा. ऐसे में आपको शनि का प्रकोप सहना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- Tips to Get Blessings of Shani Dev: शनिदेव की कुदृष्टि से कैसे बचें? इन ज्योतिषीय उपायों में छुपा है इसका समाधान

काला कुत्ता दिखना:

शनिवार की सुबह-सवेरे कोई काला कुत्ता नजर आ जाये तो इसे भी शुभता का प्रतीक माना जाता है. अगर संभव हो तो काले कुत्ते को घी लगी रोटी या गुड़ खिलाएं, यह संभव नहीं हो तो उसे बिस्कुट अवश्य खिला दें. ऐसा करने से शनिदेव के साथ-साथ राहु और केतु भी प्रसन्न होते हैं. इनके प्रसन्न होने से सारे देवी-देवताओं की आप पर विशेष कृपा बरसती है.

साफ-सफाई करता हुआ कर्मचारी:

कहते हैं कि सुबह-सवेरे सड़कों पर झाड़ू लगाता कोई सफाईकर्मी नजर आ जाए तो यह निकट भविष्य में आपके साथ कुछ शुभ होने के संकेत हो सकते हैं. आप उसके अभिवादन का जवाब अवश्य दें. आपके द्वारा ऐसा करने पर शनिदेव बहुत प्रसन्न होंगे. उनकी कृपा से आपके सारे कष्ट दूर होंगे.

गाय का रंभाना या दर्शन होना:

शनिवार के दिन प्रातःकाल उठने पर अगर दूर घास चरती गाय दिख जाये, या उसके रंभाने से आपकी नींद टूट जाये, तो इसे अच्छा शगुन माना जाता है. बेहतर होगा अगर आप उसे रोटी या गुड़ खिलायें. शनिदेव प्रसन्न होकर आपके जीवन में खुशियां बिखेर देंगे. ज्योतिष शास्त्रों में तो शनिवार के दिन काले रंग की गाय दिखना सबसे बड़ा शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें- Shani Jayanti 2019: जो लोग रोजाना करते हैं ये 10 काम, उनसे कभी नाराज नहीं होते हैं शनिदेव

काले वर्ण की महिला का दिखना:

शनिवार की सुबह-सवेरे अगर कोई काले वर्ण वाली महिला दिख जाये तो इसे अपने लिए शुभ संकेत मानना चाहिए. लेकिन भूलकर भी उसके काले रंग की आलोचना नहीं करें.

Share Now

\