National Army Day 2025: मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा, या तिरंगे में लिपटकर आऊंगा! राष्ट्रीय सेना दिवस पर देखें ऐसे ही रोमांचक कोट्स!

भारतीय सेना के शौर्य का सम्मान करने के लिए 15 जनवरी को राष्ट्रीय सेना दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष भारतीय सेना अपना 76 वां सेना दिवस मनाने जा रही है.

Credit-(Latestly.Com)

National Army Day 2025: भारतीय सेना के शौर्य का सम्मान करने के लिए 15 जनवरी को राष्ट्रीय सेना दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष भारतीय सेना अपना 76 वां सेना दिवस मनाने जा रही है. दरअसल यह दिवस लेफ्टिनेंट. जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) केएम करियप्पा के भारतीय थलसेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. करियप्पा ने 15 जनवरी 1949 को ब्रिटिश राज के समय के भारतीय सेना के अंतिम अंग्रेज शीर्ष कमांडर जनरल रॉय फ्रांसिस बुचर से यह पद ग्रहण किया था.

इस उपलक्ष्य में नई दिल्ली व सेना के सभी मुख्यालयों में मनाया जाता है. इसके साथ-साथ सभी बहादुर सैनिकों को सलामी भी दी जाती है, जिन्होंने अपने देश और लोगों की सुरक्षा हेतु अपना सर्वोच्च न्योछावर कर दिया. यह कहते हुए हर भारतीय गौरवान्वित है कि भारतीय सेना संयुक्त राज्य अमेरिकारूस और चीन जैसी महाशक्तियों समक्ष प्रतिस्पर्धा करते हुए दुनिया की शीर्ष सेनाओं में से एक है. यहां भारतीय सैनिको को सम्मान देने हेतु प्रभावशाली कोट्स दिये गये हैं.ये भी पढ़े:Indian Army Day 2025 Greetings: इंडियन आर्मी डे पर ये GIF Images और HD Wallpapers भेजकर दें बधाई

भारतीय सेना दिवस 2025 के प्रभावशाली कोट्स

* कुछ लक्ष्य इतने योग्य होते हैं कि असफल होना भी गौरवशाली होता है.’

-कैप्टन मनोज कुमार पांडे

* ‘अगर कोई आदमी कहता है कि वह मरने से नहीं डरतातो या तो वह झूठ बोल रहा है या गोरखा है.’

-फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ

* ‘हम जीतने के लिए लड़ते हैं और नॉकआउट से जीतते हैं, क्योंकि युद्ध में कोई उपविजेता नहीं होता.’

-जनरल जेजे सिंह

* ‘मैं एक इंच भी पीछे नहीं हटूंगा, बल्कि अपने आखिरी आदमी और आखिरी दौर तक लड़ूंगा.’

-मेजर सोमनाथ शर्मा

* ‘लिखित आदेश के बिना कोई वापसी नहीं होगी, और ये आदेश कभी जारी नहीं किए जाएंगे.’

-फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ

या तो मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगाया फिर तिरंगे में लिपटकर वापस आऊंगालेकिन मैं वापस जरूर आऊंगा.’

-कैप्टन विक्रम बत्रा

* ‘हर सैनिक इसलिए नहीं लड़ता कि वह उसके सामने जो है, उससे नफरत करता हैबल्कि इसलिए लड़ता है, क्योंकि वह अपने पीछे जो है उससे प्यार करता है.’

-सुभाष चंद्र बोस

* ‘अगर मेरे खून को साबित करने से पहले मौत आ गईतो मैं कसम खाता हूं कि मैं मौत को मार डालूंगा’.

-कैप्टन मनोज कुमार पांडे

 *  दुश्मन हमसे केवल 50 गज की दूरी पर हैं. उनकी संख्या बहुत अधिक है. हम विनाशकारी आग के नीचे हैं. मैं एक इंच भी पीछे नहीं हटूंगा बल्कि, अपनी आखिरी सांस और आखिरी दौर तक लड़ूंगा.

-मेजर सोमनाथ शर्मा

* ‘सैनिक ही सेना हैं. कोई भी सेना अपने सैनिकों से बेहतर नहीं है.

 -फील्ड मार्शल करियप्पा

* ‘आपके कल के लिएहमने अपना आज दे दिया.’

-कोहिमा एपिटाफ़

Share Now

Tags

ARMY DAY Army Day 2025 Army Day Greetings Army Day Messages Army Day Quotes Army Day SMS Army Day Wishes Bhartiya Sena Diwas Bhartiya Sena Diwas 2025 festivals and events Happy Indian Army Day Happy Indian Army Day 2025 Indian Army Day Indian Army Day 2025 Indian Army Day Greetings Indian Army Day Hindi Quotes Indian Army Day Inspiration Quotes Indian Army Day Messages Indian Army Day Photos Indian Army Day Quotes Indian Army Day Wishes आर्मी डे आर्मी डे 2025 इंडियन आर्मी डे 2025 इंडियन आर्मी डे कोट्स इंडियन आर्मी डे विशेज इंडियन आर्मी डे वॉलपेपर्स इंडियन आर्मी डे हिदी कोट्स भारतीय सेना दिवस भारतीय सेना दिवस 2025 भारतीय सेना दिवस की बधाई भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं भारतीय सेना दिवस शुभकामना संदेश सेना दिवस सेना दिवस 2025 सेना दिवस की शुभकामनाएं सेना दिवस कोट्स सेना दिवस हिदी कोट्स हैप्पी इंडियन आर्मी डे हैप्पी इंडियन आर्मी डे 2025 हैप्पी सेना दिवस हैप्पी सेना दिवस 2025

\