Rose Day 2025: गुलाब दिवस पर मनपसंद गुलाब भेंट कर करें वैलेंटाइन वीक की शुरुआत! साथ में भेजें ये प्यार भरे कोट्स!
रोज डे 2025 (Photo Credits: File Image)

युवाओं के लिए फरवरी माह बहुत स्पेशल होता है, क्योंकि कि इस माह दुनिया भर में ‘वैलेंटाइन वीक’ की धूम रहती है, और प्रेमीजन इन सातों दिन पारंपरिक तरीके अपने प्रेम का इजहार करते हुए वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करते हैं. चूंकि इस सप्ताह की शुरुआत गुलाब दिवस (Rose Day) से होती है, इसलिए आज बात करेंगे कि इस गुलाब दिवस को कैसे मनाएं, साथ ही कुछ प्यार भरे कोट्स भी प्रस्तुत करेंगे, जिसे अपनों को भेजकर आप अपने प्रेम का इजहार कर सकते हैं.

गुलाब दिवस पर क्या करें?

गुलाब दिवस को खास बनाने के लिए सर्वप्रथम मनपसंद रंग वाले गुलाब का गुलदस्ता तैयार करें, इस बात का ध्यान रखते हुए कि सफेद गुलाब ‘पवित्रता’, लाल गुलाब ‘प्रेम’, पिंक गुलाब दोस्ती. पीला गुलाब खुशी और आशा, नीला गुलाब खास व्यक्तित्व का प्रतीक माना जाता है. अब अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम व्यतीत करने के लिए किसी कॉफी हाउस, आउटिंग, लॉन्ग राइडिंग, कैंडल लाइट डिनर, या सिनेमा देखने निकलें, तथा उनकी प्रशंसा करते हुए निम्न कोट्स के साथ उपयुक्त गुलाब प्रस्तुत करें. यह भी पढ़ें : Valentine’s Week 2025: इस दिन से शुरू होगा वैलेंटाइन सप्ताह! जानें 7 दिन कब और कैसे करें इजहार-ए-मोहब्बत?

* आप सदा गुलाब की खुशबू की तरह महकते रहे,

प्यार में हर पल चहकते रहें.

* गुलाब की पंखुड़ियों में छिपा है प्यार मेरा,

हर रंग में तेरा ही होता रहे दीदार मेरा.

रोज दिवस पर तुझे गुलाब भेजता हूं,

क्योंकि तू ही है आधार मेरा.

* गुलाब की खुशबू तेरी सांसों में बसा लूं, तेरे दिल में अपनी जगह बना लूं.

* गुलाब की तरह खिला रहे तेरा चेहरा-ए-रौनक,

मेरे प्यार की महक तुममें सदा बसी रहे.

* गुलाब की पंखुड़ियों पर ओस की बूंदें,

जैसे तेरी आंखों में मेरी यादें.

गुलाब दिवस पर तुझे बताना है,

तेरे लिए है मेरी सारी चाहतें.

* एक गुलाब की तरह जो कांटों को झेलकर खूबसूरती से खिलता है, हमारे प्यार ने चुनौतियों का सामना किया है और फला-फूला है.

*  गुलाब की खुशबू हमेशा आपको गर्मजोशी और खुशियों से सराबोर करता रहे.

*  गुलाब प्यार का प्रतीक हैं, और आप गुलाब के वो गुच्छ हैं, जिन्हें हम पसंद करते हैं.

* आपको शिकायत हो सकती है क्योंकि गुलाब में कांटे होते हैं,

या आप खुश हो सकते हैं, क्योंकि कांटों के बीच गुलाब होते हैं.

* आपकी आवाज है मेरे लिए है सबसे खास, हमें अच्छा लगता है आपके हंसने का अंदाज

यूं ही नहीं बन जाता कोई दिल का खास, इस गुलाब के साथ करना है हमें प्यार का आगाज़