Pravasi Bharatiya Divas 2021: कब और क्यों मनाते हैं प्रवासी भारतीय दिवस? जानें किन्हें दिया जाता है सम्मान
प्रवासी भारतीय दिवस (Photo Credits: Twitter)

Pravasi Bharatiya Divas 2021: जो लोग अन्यंत्र कारणों से अपना देश छोड़कर दुनिया के अन्य देशों में जाकर बसे हैं, उन्हें 'प्रवासी भारतीय' (Bharatiya Pravasi Divas) कहा जाता है. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 110 देशों में लगभग ढाई करोड़ अप्रवासी भारतीय जीवन यापन कर रहे हैं. इनमें से 11 देशों में 5 लाख से ज्यादा प्रवासी भारतीय वहां की औसत जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करते हैं और वहां की आर्थिक व राजनीतिक दशा एवं दिशा को तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं. चूंकि इन प्रवासी भारतीयों की आर्थिक, शैक्षणिक एवं व्यावसायिक दक्षता काफी मजबूत होती है, इसलिए भारत की आर्थिक पृष्ठभूमि के लिए उनका विशेष महत्व होता है.

इस तरह उन्हें दोहरी जिम्मेदारियों को वहन करना होता है. प्रवासी भारतीयों को अपनी सांस्कृतिक एवं भाषाई विरासत को बनाए रखने के कारण ही साझा पहचान मिली है. यही बात उन्हें अपने देश से हमेशा जोड़े रखता है. इस रिश्ते को प्रगाढ़ बनाये रखने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 09 जनवरी को 'प्रवासी भारतीय दिवस' मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: January 4, 2021 Horoscope: जानें कैसा रहेगा आज का दिन, किस राशि की चमकेगी किस्मत

क्यों मनाते हैं प्रवासी दिवस

इस दिवस विशेष का मुख्य उद्देश्य भारत के विकास में प्रवासी भारतीयों के योगदान को पहचान दिलाना है और अपने देश के प्रति उनकी सोच एवं भावनाओं की अभिव्यक्ति के साथ सकारात्मक बातचीत के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है. भारतवासियों को अप्रवासी भाई-बंधुओं की उपलब्धियों के बारे में बताना तथा प्रवासियों को देशवासियों की अपेक्षाओं से अवगत कराना है. विश्व के करीब 110 देशों में अप्रवासी भारतीयों का एक नेटवर्क बनाना भी एक विशेष मकसद होता है. इसके साथ ही भारत का दूसरे देशों से मधुर संबंध में अप्रवासियों की भूमिका के बारे में स्थानीय भारतीयों को बताना एवं भारत की युवा पीढ़ी को अप्रवासी भाई-बंधुओं से जोड़ना है. इस दिवस विशेष का एक विशेष मकसद यह भी है कि प्रवासी भारतीयों को परदेश में किस तरह की कठिनाइयों का सामना करना होता है, के बारे में विचार-विमर्श करना है.

9 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है

प्रवासी भारतीय दिवस प्रत्येक वर्ष 9 जनवरी के दिन सेलीब्रेट किया जाता है, क्योंकि महात्मा गांधी 9 जनवरी 1915 के दिन दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे और महात्मा गांधी को सबसे महान प्रवासी माना जाता है, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व भारत ही नहीं विदेशों में भी किया और अपने अथक परिश्रम एवं प्रयासों से भारतीयों के जीवन में आमूल-चूल परिवर्तन लाया. इसीलिए भारत सरकार द्वारा प्रत्येक 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है.

प्रवासी भारतीय सम्मान

प्रवासी भारतीय सम्मान भारत के प्रवासी भारतीय के मामलों का मंत्रालय द्वारा स्थापित एक विशिष्ठ पुरस्कार है. यह पुरस्कार प्रवासी भारतीयों को उनके अपने क्षेत्र में किये गये असाधारण योगदान के लिये दिया जाता है. प्रत्येक साल 09 जनवरी को यह पुरस्कार प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता है.