शिवभक्तों के लिए खुशखबरी, इस शुभ दिन पर खुलेगा केदारनाथ मंदिर का द्वार
केदारनाथ मंदिर ( Photo Credits PTI)

केदारनाथ धाम (Kedarnath) मंदिर का कपाट खुलने की घोषणा हो चुकी है. करीब 6 महीने तक मंदिर का द्वार बंद रहने के बाद 9 मई को खुल जाएंगे. श्री बद्रीनाथ (Badrinath) और केदारनाथ समिति की ओर से पंचांग के अनुसार कपाट खुलने की तारीख की घोषणा हो चुकी है. इस बात का फैसला श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ (Ukhimath Omkareshwar Temple) में शंख ध्वनी के साथ किया गया. आदि शंकराचार्य (Adi Shankara) की जयंती पर 9 मई को 5 बजकर 35 मिनट पर मंदिर के कपाट खोले जाएंगे. आदि गुरु शंकराचार्य भगवान शिव के अवतार माने जाते हैं. इसलिए मंदिर का कपाट खोलने के लिए उनकी जयंती से शुभ दिन नहीं हो सकता. आदि शंकराचार्य ने ही कलयुग में केदारनाथ और बद्रीनाथ में पूजा आरंभ करवाई थी.

10 मई को बाबा बद्रीनाथ के द्वार खुलेंगे और 7 मई को अक्षय तृतीया है. इस दिन हर साल की तरह चार धाम की यात्रा शुरू हो जाएगी. 7 मई को यमुनोत्री (Yamunotri) और गंगोत्री (Gangotri) धाम के भी द्वार खोल दिए जाएंगे. बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री इन्हें चार धाम कहा जाता है. आपको बता दें चारों धाम के द्वार हर साल अक्टूबर- नवंबर में बंद कर दिए जाते हैं और 6 महीने बाद अप्रैल से मई के बीच खोल दिए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: जानिए बाबा केदारनाथ से जुड़ी अहम बातें और उनका इतिहास

सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब (Hemkund) के द्वार 25 मई तक खुल सकते हैं. हेमकुंड साहिब का कपाट हर साल 25 मई को ही खुलता है और 10 अक्टूबर को बंद कर दिया जाता है. इस बार हेमकुंड में बर्फ ज्यादा जमी हुई है. इसलिए 16 मार्च को कपाट खोलने की तिथि निर्धारित की जाएगी.